Agra News: DM’s order: Connect the places where traffic jam is a major problem to the control room…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सबसे अधिक जाम कहां लगता है. डीएम के आदेश-जिन स्थानों पर जाम अधिक समस्या है उन्हें कंट्रोल रूम से कनेक्ट करें…
जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी जी अध्यक्षता में जिला स्तरीय वाणिज्य बंधु समिति तथा जिला स्तरीय उद्योग बंधु समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में वाणिज्य बंधु समिति की समीक्षा में बताया गया कि कृषि उत्पादन मंण्डी समिति फिरोजाबाद रोड स्थित दुकानों में चुनाव सामग्री रखी हुई है, उसे हटवाया जाने का प्रकरण प्रस्तुत किया गया था, जिसे सचिव, मण्डी समिति द्वारा निस्तारित करते हुए दुकाने खाली कर दी गई हैं। जिस पर वाणिज्य बंधुओं द्वारा हर्ष व्यक्त किया गया तथा जिलाधिकारी महोदय को धन्यवाद दिया गया।
बैठक में नामनेर चौराहे पर बड़े वाहनों से जाम लगने के प्रकरण पर बताया गया कि आगरा नगर निगम तथा टोरंट पावर के प्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से प्रकरण स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है, जिस पर प्रकरण प्रस्तुतकर्ता द्वारा बताया गया कि संयुक्त टीम द्वारा निरीक्षण कर लिया गया है तथा चिन्हित विद्युत खम्भों को हटाने पर सहमति व्यक्त की गई है और ट्रैफिक लाइट का बॉक्स नहीं हटाया गया है, जिस पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा नगर निगम को निर्देश दिए गये कि समस्या को दृष्टिगत रखते हुए उचित कार्यवाही की जाए तथा कार्यवाही से उन्हें भी अवगत कराया जाए। बैठक में बताया गया कि एमजी रोड पर धौलपुर हाउस मार्केट में पुलिस बूथ बाजार के बाहर रखा गया था तथा अब मार्केट के बगल से रख दिया गया है, जिससे असुविधा होती है, उक्त के सम्बन्ध में अपर नगर आयुक्त द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस बूथ को मार्केट के बगल से हटा दिया गया है।
बैठक में उद्योग बंधु समिति की समीक्षा में बताया गया कि रामबाग चौराहा तथा मच्छी पुलिया हाथरस रोड पर यातायात व्यवस्था तथा डिवाइडर न होने से समस्या होती है, उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा ट्रैफिक पुलिस को निर्देश दिए गये कि जिन स्थानों पर जाम की अत्यधिक समस्या है उन स्थानों पर पब्लिक एड्रेसिंग सिस्टम के साथ साथ कैमरे भी लगाये जाएं और उसे कन्ट्रोल रूम से सम्बद्ध किया जाए, जिससे अतिक्रमणकर्ताओं के साथ साथ मार्ग में खड़े वाहनों को भी चिन्हित करते हुए उन्हें हटाने की प्रक्रिया की जा सके और यातायात सुगमता से संचालित हो सके। बैठक में वाणिज्य बंधुओं द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों द्वारा मनगढ़ंत शिकायत कर उन्हें परेशान किया जाता है, उक्त के सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा पुलिस विभाग को निर्देश दिए गये कि उक्त प्रकार की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए नियमानुसार कार्यवाही की जाए।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी वाणिज्य बंधुओं से अपेक्षा व्यक्त की गई कि आगामी बसंत पंचमी को जनपद में पतंगे काफी मात्रा में उड़ाई जाती हैं, जिसमें चाइनीज मांझे का प्रयोग भी किया जाता है, जिसके कारण पशु पक्षियों के साथ साथ आमजन को भी असुविधा का सामना करना पड़ता है, उन्होंने यह भी कहा कि पूरे देश में चाइनीज मांझा प्रतिबंधित है, अतः आप सभी इस बात का विशेष ध्यान रखे और जहां भी प्रतिबंधित चाइनीज मांझा बिकने की सूचना मिले उसे सम्बन्धित अधिकारी को सूचित कर दें, ताकि उसे जब्त कर नियमानुसार कार्यवाही की जा सके।