Agra News: Do not make God a medium of entertainment – Arvind Ji Maharaj…#agranews
आगरालीक्स…सड़कों पर युवक—युवतियों को भगवान के स्वरूप बनाकर डांस कराना भी भगवान का अपमान. भगवान को कोई मनोरंजन का माध्यम ने बनाएं…अरविंद जी महाराज ने श्रीमद्भागवत सप्ताह में कहा…
बल्केश्वर महादेव मंदिर में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह में संत अरविंद जी महाराज ने कहा भगवान को मनोरंजन का माध्यम न बनाएं। वे परम पूज्य, परम आराधक हैं। श्रीमद् भागवत सप्ताह में कथा के दूसरे दिन उन्होंने कहा कि युवक-युवतियों को भगवान का स्वरूप बना कर बहुत से लोग झांकी निकालते हैं, सड़कों पर उनका नृत्य कराते हैं, यह अनुचित है। यह धर्म विरुद्ध हैं और भगवान का अपमान है। इसका सभी सनातन धर्मियों को विरोध करना चाहिए। भगवान की लीला तो सभी के मन के भावों को शुद्ध करने कि लिए हैं, मनोरंजन के लिए नहीं। उन्होंने कहाकि यहां हो रही कथा में भी कोई सजीव झांकी नहीं प्रस्तुत की जाएगी। उन्होंने कहा कि श्रीमद् भागवत पुराण का मूल तत्व है, सत्य को धारण करें। सत्य जैसे कोई धर्म नहीं । इसलिए सत्य को धारण करें। बहुत से लोग तो बिना कारण के भी झूठ बोलते हैं।
अरविंद जी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार फोटो खिंचाने के लिए एक सैकेंड मुस्कुराने से फोटो सुंदर आ जाता है, वैसे ही हर पल मुस्कुराने से जिदंगी में भी खूबसूरत होती है। इसलिए कभी भी मुंह लटका कर मत बैठो, मुस्कुराते रहो। उन्होंने कहा यहां जो कथा हो रही है, वो देव के नहीं, महादेव के दरबार में हो रही है। यहां देव भी कथा सुनने आते होंगे। यमुना का किनारा होने से इसका महत्व और अधिक बढ़ गया है। महंत कपिल नागर, हरेश चंद, रमेश चंद, सुरेश चंद मोहित अग्रवाल अशोक अग्रवाल ने श्रीमद भागवत जी की आरती की