आगरालीक्स…आगरा में डॉक्टर के घर पर हमला. डॉक्टर, उनकी मां और भाभी के साथ की मारपीट. एक आरोपी हिरासत में…ये है पूरा मामला
आगरा के थाना एमएम गेट में रहने वाले डॉक्टर दीपक बंसल के घर पर हमला बोला गया है. आरोपियों ने डॉक्टर बंसल, उनकी मां और भाभी के साथ मारपीट की है. पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत में लिया है. घर के दरवाजे पर खड़ी कार हटाने को लेकर पड़ोसी भिड़ गए. तहरीर और मेडिकल के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

ये है पूरा मामला
गेस्ट्रोएंटोलॉजिस्ट डॉ. दीपक बंसल थाना एमएम गेट क्षेत्र में रहते हैं. घटना सुबह साढ़े 11 बजे की है. डॉक्टर दीपक बंसल के घ्ज्ञर के पीछे दीपक वर्मा का मकान है. दीपक वर्मा का कोई रिश्तेदार कार से आया था और उसने अपनी काम को डॉक्टर दीपक बंसल के घ्ज्ञर के सामने खड़ी कर दी. डॉक्टर ने इसका विरोध करते हुए कार हटाने को कहा. आरोप है कि इस पर दूसरे पक्ष ने अपने अन्य परिचितों को बुलाकर डॉक्टर के घर में घुसकर मारपीट कर दी. बेटे से मारपीट होती देख मां विमलेश बंसल उन्हें बचाने के लिए आई तो आरोप है कि उनके साथ भी मारपीट की गई. हमलावरों ने डॉक्टर बंसल की भाभी नेहा बंसल के साथ भी अभद्रता करने का आरोप है. पुलिस ने इस मामले में आरोपी दीपक वर्मा को हिरासत में लिया है.