Agra News: Public representatives also watched the film The Sabarmati
Agra News: Doctors came out to help people get rid of gutkha and tobacco. Made people aware on Cancer Awareness Day…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में लोगों को गुटखा—तंबाकू छुड़वाने के लिए निकले डॉक्टर. कैंसर जागरूकता दिवस पर लोगों को किया जागरूक…बताए इसके दुष्प्रभाव
आज कैंसर जागरूकता दिवस पर तड़के सिकंदरा बोदला डॉक्टर्स एसोसिएशन द्वारा सेंट्रल पार्क सेक्टर 2, आवास विकास कॉलोनी में सैकड़ों लोगों को कैंसर के प्रति जागरूक किया। आईएमए के अध्यक्ष निर्वाचित डा पंकज नगायच ने बताया कि लगभग 15 चिकित्सक सुबह से पोस्टर ,बैनर लेकर पार्क पहुंच लोगों को जागरूक करने लगे। डा अनूप दीक्षित आईएमए अध्यक्ष ने तंबाकू, शराब आदि नशों से होने वाले शरीर पर दुष्प्रभावों को बताया। मुंह के कैंसर से लेकर पैरों की नसों का सिकुड़ना सब तंबाकू कर सकती है।
एसबीडीए अध्यक्ष डा संध्या जैन ने कहा कि यदि कैंसर को उचित जांचों के द्वारा शुरुआत में ही पकड़ लिया जाए तो कैंसर से लड़ा जा सकता है। उन्होंने आगाह किया की जांचे क्वालीफाइड लैब पर ही करानी चाहिए। डा अरुण जैन ने आज के दिवस की सार्थकता समझाते हुए बच्चों में होने वाली मालिगनेंसी के बारे में जानता को जागरूक किया। उपाध्यक्ष डा योगेश सिंघल ने पोस्टर के माध्यम से मुंह के कैंसर की अवस्थाओं को बताया।
उपाध्यक्ष डा सीमा सिंह ने बताया कि अब महिलाओं मैं सर्वाइकल कैंसर को बचाने के लिए टीका उपलब्ध है जो कि 9 वर्ष से लगाया जा सकता है। सभी को इसे लगवाना चाहिए और क्वालीफाइड चिकित्सकों की सलाह से। एसबीडीए सचिव डा निधि दीक्षित ने स्तन में होने वाली गांठ को पकड़ने के लिए स्व परीक्षण के बारे में बताया एवं गांठ की जांच मैमोग्राफी, अल्ट्रासाउंड, एफएनएसी की जांच के बारे में बताया।
उन्होंने बताया कि कैंसर बम के समान है. फटने यानी फैलने से पहले ही शुरुआती अवस्था में पकड़ लो तो इससे लड़ाई संभव है। वरिष्ठ फिजिशियन डा प्रह्लाद गर्ग ने स्वस्थ जीवन शैली को समझाकर बताया कि कैसे कैंसर से बचा जा सकता है। डा अंजना, डा मुकेश एवं अन्य चिकित्सकों ने भी जनता को जागरूक किया। रोटरी क्लब ऑफ आगरा नियो ने भी शिविर मैं भाग लिया नियो के अध्यक्ष डा डोनेरिया ,सचिव यतीश एवं अन्य रोटेरियंस की भी सहभागिता रही।