Agra News: Shri Banke Bihari Satsang Samiti’s 20th Ekadashi Udyapan
Agra News : Doctor’s & Health workers honored for family Planning programme #agra
आगरालीक्स …आगरा के डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मियों को परिवार नियोजन के लिए अच्छा कार्य करने पर किया गया सम्मानित।
यूथ हॉस्टल में आयोजित कार्यक्रम में पुरुष नसबंदी में डॉ. प्रमोद यादव, चंद्रवती देवी, ममतेश, लोकेंद्र तिवारी, कमलेश को पुरस्कार दिया गया। महिला नसबंदी में अच्छा कार्य करने पर डॉ. ममता किरन, डॉ. निर्मला यादव, सोनी यादव, साधना गोयल, अनुपम, विशन देवी, रामवती, ललिता, मीना को सम्मानित किया गया। पीपीआईयूसीडी में बेहतर कार्य करने को डॉ. अंजना सिंह, डॉ. चारु पचौरी व अन्य को सम्मानित किया गया। अंतरा लगवाने में एएनएम सुमन कौशिक, सीमा शर्मा को सम्मानित किया गया। वहीं, बेहतर कार्य करने के लिए जीवनीमंडी पीएचसी की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मेघना शर्मा, डीपीएम कुलदीप भारद्वाज, खंदौली सीएचसी के बीपीएम कयामुद्दीन, शमसाबाद सीएचसी के डॉ. उपेंद्र कुमार, एसीएमओ डॉ. संजीव वर्मन, जिला मातृ परामर्शदाता संगीता भारती, यूपीटीएसयू के आलोक तबेलाबक्श, शिवदत्त पाराशर, आलोक चतुर्वेदी, बिचपुरी की डॉ. आरुषि बंसल, खेरागढ़ की डॉ. शालिनी बघेल, शमसाबाद की स्टाफ नर्स निशा, फतेहाबाद की एएनएम रीमा, बिचपुरी की आशा लीलावती, फतेहपुर सीकरी की आशा हनीफा, लाखन सिंह, डॉ. सतबीर कौर, अर्बन कोऑर्डिनेटर आकाश गौतम, सीफार की मंडलीय समन्वयक राना बी. आदि को सम्मानित किया गया। इस दौरान पीएसआई इंडिया की टीम भी मौजूद रही।इस अवसर पर जिला महिला अस्पताल की एसआईसी डॉ. सीमा मेहरा और सीएमएस डॉ. नीलम रानी को प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।