Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Agra News: Dome fell on 15 years old girl head while taking selfie in Agra. died…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में सेल्फी लेते समय सिर पर गिरा गुम्बद. 15 साल की छात्रा की मौत…
आगरा के थाना बाह से सटे क्योरी गांव में एक 15 साल की छात्रा की सेलफी लेते समय मौत हो गई. छात्रा प्राचीन क्योरी गांव के खंडहर को देखने के लिए गई थी और वहां सेल्फी ले रही थी कि तभी गिरे गुंबद के मलबे में दबकर उसकी मौत हो गई. छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है.
ये है मामला
क्योरी हार गांव के सुभाष यादव की बेटी भावना पिनाहट के डीपी सिंह इंटर कॉलेज में हाईस्कूल की छात्रा थी. उसकी बड़ी बहन पूजा ससुराल से यहां आई थी. इस पर वह परिजनों के साथ शिव मंदिर में दर्शन करने के बाद क्योंरी गांव में विरासत को देखने के लिए पहुंची थी. यहां लगभग 300 साल पुराना खंडहर है. परिजनों के मुताबिक खंडहर घूमने के बाद सभी दरवाजे के बीच खड़े होकर फोटो खिंचा रहे थे. इस पर भावना दरवाजे के साथ सेल्फी ले रही थी कि तभी खंडहर का गुंबर भरभराकर नीचे गिर गया. इसके मलबे में भावना दब गई. जब तक परिजनों ने मलबा को हटाया तब तक भावना की मौत हो चुकी थी. छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.