आगरालीक्स…आगरा में 325 यूनिट किया रक्तदान. समर्पण भवन देहली गेट पर लगा नौवां रक्तदान उत्सव
समर्पण भवन देहली गेट पर आज नौवां रक्तदान उत्सव का आयोजन किया गया. इसमें 8 से अधिक सामाजिक संस्थाओं व स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने मानव सेवा में 325 यूनिट रक्तदान किया. उद्घाटन डॉ. ज्ञान प्रकाश गुप्ता ने किया. समर्पण ब्लड बैंक के निदेशक ब्रज मोहन अग्रवाल ने बताया कि समर्पण का उद्देश्य लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान करने के लिए प्रेरित करना एवं प्रति वर्ष रक्तदान से इतना रक्त एकत्रित किया जाये कि विनियम को समाप्त किया जा सके.
समिति अध्यक्ष अजय कंसल ने बताया कि रक्तदान में गुप्ता एसचसी ओवरसीज, संदेश फाउंडेशन, गायत्री परिवार, श्री कुलश्रेष्ठ सभा युवा शाखा, पहल वेलफेयर सोसाइटी और दिव्य ज्योति संस्था ने सहयोग किया. युवा मंच के नकुल अग्रवाल, शुभम कंसल, मोहित अग्रवाल रहे. पूर्व अध्यक्ष व निदेशक हॉस्पिटल राकेश सुरेका ने बताया कि थैलासीमिया, कैंसर, डायलिसिस और अन्य गंभीर बीमार मरीजों को रक्त बिना विनियम के उपलब्ध करवाया जाता है जो कि स्वैच्छिक रक्तदान के द्वारा ही संभव है.
इस अवसर पर सचिव अनिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष राकेश अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, रामकिशन अग्रवाल, अजय गुप्ता, गोपाल गुप्ता, मोहित अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, एमएम शर्मा, डॉ. यतेन्द्र, नरीज, संजीव कुलश्रेष्ठ, बृजेश गोयल आदि उपस्थित रहे.