Agra News: Harsh firing at wedding ceremony, cameraman shot, injured…#agranews
Agra News : DPL 2nd Trophy launched in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में फैशन शो के साथ डॉक्टर प्रीमियर लीग डीपीएल द्वितीय की जर्सी और ट्राफी का अनावरण,
मरीजों से घिरे रहने वाले डाक्टर मझे हुए खिलाड़ी की तरह नजर आए, आइपीएल की तर्ज पर शुक्रवार को जेल होटल में डॉक्टर प्रीमियर लीग (डीपीएल ) द्वितीय संस्करण में फैशन शो के साथ जर्सी और विजेता ट्राफी का अनावरण किया गया। डाक्टरों ने अपनी बेटर हाफ के साथ कैटवाक की, आठ से 30 अप्रैल तक चलने वाले डीपीएल द्वितीय में चार टीमें हिस्सा लेंगी। सीएएस मैदान पर डे नाइट टी 20 मैच खेले जाएंगे।
डॉक्टर प्रीमियर लीग (डीपीएल) द्वितीय संस्करण सीएएस मैदान कुबेरपुर पर आठ अप्रैल से शुरू होगा, डे नाइट मैच खेले जाएंगे।
डीपीएल द्वितीय में चार टीमें हिस्सा लेंगी। डीपीएल द्वितीय की टीमों के खिलाड़ी डाक्टरों ने अपनी बेटर हाफ के साथ कैटवाक की और अपनी अपनी टीमों की जर्सी का अनावरण किया। चेयरमैन डा.राजीव पचौरी ने कहा कि कि डीपीएल में चार टीमें हिस्सा लेंगी, शाम सात बजे से सभी मैच खेले जाएंगे। आईएमए अध्यक्ष डॉ ओ पी यादव अध्यक्ष निर्वाचित मुकेश गोयल स्पोर्ट सचिव अशांक गुप्ता आईएमए सचिव पंकज नगायच ने विनर ट्रॉफी का विमोचन किया आयोजक संयोजक डॉ आलोक मित्तल ने संचालन किया डॉ जयबाबू ने स्वागत और डॉ गौरव शर्मा डीपीएल आयोजक सचिब ने धन्यवाद ज्ञापन दिया इस दौरान दौरान डॉ अरुण कपूर डॉ अरविंद जैन डॉ अरुण चतुर्वेदी डॉ देवाशीष सरकार डॉ पुनीत उपाधाय डॉ पवन धींगड़ा डॉ गौरव गुप्ता डॉ संदीप फ़ौजदार डॉ वीपी सिंह आदि उपस्थित रहे