Agra News: Dr. Abhilasha Prakash re-elected as President of National Medicos Organization in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में डॉ. अभिलाषा प्रकाश को फिर से नेशनल मेडिकोज आर्गनाइजेशन का अध्यक्ष चुना गया. प्रो. दिनेश राठौर और डॉ. करन रावत को भी अहम पद..जानें पूरी कार्यकारिणी
शनिवार को नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन (एनएमओ) की बैठक ईश्वरी देवी अस्पताल, शमशाबाद रोड पर आयोजित हुई। बैठक में वर्ष 2023 हेतु नई कार्यकारिणी का गठन हुआ। वर्ष 2023 के लिए डा. अभिलाषा प्रकाश को एक बार फिर से अध्यक्ष चुना गया। प्रो(डा) दिनेश राठौर को संगठन सचिव तथा डा. करन रावत को सचिव चुना गया।

कार्यकारिणी में नामित अन्य पदाधिकारी इस प्रकार हैं-
डा. राकेश मोहनियां , वरिष्ठ उपाध्यक्ष
डा. वनज माथुर, उपाध्यक्ष
डा. जगदीश गुप्ता, उपाध्यक्ष
डा. प्रीति भारद्वाज , सचिव(महिला प्रकोष्ठ)
डा. योगेश दीक्षित, कोषाध्यक्ष
डा. उर्विजा जैन, सांस्कृतिक सचिव
डा. नमिता राघव, महिला संयोजक
बैठक में आगामी वर्ष में चिकित्सा छात्रों की कार्यशाला आयोजित करने एवं अन्य वार्षिक कार्यक्रमों की रूप रेखा निर्धारित की गई. बैठक की अध्यक्षता डा. अभिलाषा प्रकाश ने की.