आगरालीक्स…नॉर्थ ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की बालिका कबड्डी टीम भटिंडा रवाना, टीम में इन लड़कियों को मिली जगह
आगरा में नॉर्थ ज़ोन इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता के लिए डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की बालिका कबड्डी टीम शुक्रवार को भटिंडा रवाना हुई। यह प्रतियोगिता 18 से 21 जनवरी 2025 तक गुरु काशी विश्वविद्यालय भटिंडा, पंजाब में आयोजित होगी।
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा के खेल कूद विभाग के निर्देशक डॉ. अखिलेश चंद्र सक्सेना ने बताया कि टीम मैनेजर सचिन कुमार व कोच डॉक्टर को नियुक्त किया गया है। प्रदर्शन के आधार पर टीम में कीर्ति, गीता, रूपल तोमर, काजल, पूजा, संगम, मेघा यादव, कुमारी पूजा, शिवानी चौहान, सपना कुंतल, इशिका और तनिशा को जगह मिली है।
टीम रवाना होने से पहले डॉ. भीमराव आंबेडकर विवि की कुलपति प्रो. आशू रानी ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया। कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अखिलेश चौधरी ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौक़े पर अतुल कुमार सक्सेना, शशि पाल सिंह, विजेंदर राजपूत, मोहित जयसवाल, डाल चंद्र, संदीप राठौर आदि मौजूद रहे।