Monday , 23 December 2024
Home आगरा Agra News: Dr. Bhimrao Ambedkar University’s ‘Rojgaar Utsav 2022’ tomorrow in Agra…#agranews
आगराएजुकेशनटॉप न्यूज़

Agra News: Dr. Bhimrao Ambedkar University’s ‘Rojgaar Utsav 2022’ tomorrow in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में यूनिवर्सिटी का ‘रोजगार उत्सव 2022’ कल. 870 छात्रों को किया गया रजिस्टर्ड. ये कंपनियां करेंगी रोजगार उत्सव में प्रतिभाग..

डॉक्टर भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा में ” रोजगार उत्सव 2022 ” का आयोजन कल दिनांक 23 अप्रैल 2022 को विश्वविद्यालय की ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट सेल एवं क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय आगरा नेशनल कैरियर सर्विस के संयुक्त तत्वावधान में किया जाएगा। कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक के प्रयासों से विश्वविद्यालय में ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल की स्थापना लगभग 2 माह पूर्व की गई थी। इसमें समन्वयक व सह समन्वयक के रूप मे प्रोफेसर यू एन शुक्ला के साथ-साथ प्रोफेसरअनिल गुप्ता, डॉक्टर एस के जैन को जिम्मेदारी दी गई थी।

प्रोफेसर शुक्ला ने बताया कि प्रकोष्ठ ने सर्वप्रथम विभिन्न विभागाध्यक्षों व निदेशकों के माध्यम से ट्रेनिंग व प्लेसमेंट सेल में विभागीय समन्वयक नियुक्त कर विभिन्न विभागों से उनके यहां चलने वाले पाठ्यक्रमों के अंतिम सत्र में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं का आंकड़ा एकत्रित किया एवं विभागाध्यक्ष ,निदेशक व अन्य शिक्षकों के सहयोग से विभागों की एलुमनाई की जानकारी एकत्रित कर उनसे विभिन्न कंपनियों की सूची प्राप्त कर संपर्क स्थापित किया गया। इसी कड़ी में देश के विभिन्न विश्वविद्यालय प्रतिष्ठित संस्थानों ने प्लेसमेंट कंपनियों की सूची बनाने में सहयोग प्रदान किया। उपरोक्त रोजगार उत्सव में प्रतिभाग हेतु विद्यार्थियों व कंपनियों का अलग-अलग गूगल फॉर्म के माध्यम से पंजीकरण कर उन्हें आने के लिए ई-मेल द्वारा सूचना प्रेषित की गई, क्योंकि अधिकतर कंपनियां ऑनलाइन माध्यम से प्लेसमेंट करती हैं तथापि 275 में से लगभग 20 कंपनिया लिखित परीक्षा, समूह चर्चा व साक्षात्कार के माध्यम से चयन प्रक्रिया को संपन्न कराने हेतु प्रतिभाग कर रही हैं।

इसमें विश्वविद्यालय कैंपस के छात्रों के अतिरिक्त विभिन्न कॉलेजों जैसे आगरा कॉलेज,सेंट जॉन्स,आरबीएस, बैकुंठी देवी आदि के छात्र-छात्राएं भी गूगल के माध्यम से पंजीकरण कराकर सम्मिलित हो रहे हैं। उक्त उत्सव हेतु 870 छात्रों को पंजीकृत कर उनके ईमेल पर रोजगार मेले में प्रतिभाग हेतु सूचना प्रेषित कर दी गई है। प्रोफेसर शुक्ल ने बताया कि उक्त आयोजन हेतु विश्वविद्यालय प्रशासन के साथ-साथ क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय आगरा के पदाधिकारी ए पी शुक्ला, सुगंधा जैन प्रोफेसर यूसी शर्मा प्रोफेसर वीके सारस्वत व संस्थानों के शिक्षकों छात्र छात्राओं का सहयोग विभिन्न कमेटियों में जिम्मेदारियों को स्वीकार कर प्राप्त हो रहा है। सेल इससे पूर्व 7 अप्रैल व 13 अप्रैल को भी कैंपस प्लेसमेंट अभियान का आयोजन कर चुका है।

कल के रोजगार उत्सव में प्रतिभागी अभ्यर्थियों को अपने साथ दो फोटो, सभी प्रमाण पत्रों की प्रतियां, बायोडाटा, फोटो पहचान पत्र लाना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे मास्क के साथ-साथ कोविड प्रोटोकॉल के नियमों का भी पालन करें।ऐसे सभी पंजीकृत अभ्यर्थी अपना प्रवेश विश्वविद्यालय के खंदारी परिसर में गेट नंबर 2 से सुबह 8:30 से 10:00 के मध्य सुनिश्चित करेंगे। उपरोक्त आयोजन खंदारी परिसर के आईईटी संस्थान व जेपी सभागार में कराया जा रहा है। इस उत्सव में प्रतिभागी कंपनियों में अपोलो फार्मेसी, वाकिंग ट्री टेक्नोलॉजी, गो कॉमेट इंडिया लिमिटेड, सबस एक्सपोर्ट,एलआईसी पुखराज हेल्थ केयर,होटल रामादा प्लाजाआदि प्रमुख है।

Related Articles

आगरा

Agra News: Grand Yamuna Aarti took place at Kailash Ghat in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के कैलाश घाट पर हुई भव्य यमुना आरती. गायों को ओढ़ाए...

आगरा

Saurabh Anand, grandson of late Dorilal ji, passed away in Noida

आगरालीक्स…अमर उजाला के संस्थापक स्व. डोरीलाल अग्रवाल के पौत्र और स्व. अनिल...

एजुकेशन

Agra News: Farmer’s Day celebrated in Sharda University of Agra…#agranews

आगरालीक्स….आगरा की शारदा यूनिवर्सिटी में मनाया किसान दिवस. कहा—भारत की अर्थव्यवस्था की...

टॉप न्यूज़

Agra News: Liquor and beer will be available till 11 pm in Agra for three days…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में रात 11 बजे तक मिलेगी शराब और बीयर. क्रिसमस और...