Sunday , 2 February 2025
Home हेल्थ Agra News: Dr. Gyan Prakash of Agra becomes the new president of Association of Surgeons of Agra…#agranews
हेल्थ

Agra News: Dr. Gyan Prakash of Agra becomes the new president of Association of Surgeons of Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के डॉ. ज्ञानप्रकाश बने एसोसिएशन आफ सर्जंस आफ आगरा के नए अध्यक्ष. तीन डॉक्टरों को मिला लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड…प्रो. बीडी शर्मा को दी गई श्रद्धांजलि

एसोसियेशन ऑफ सर्जंस ऑफ आगरा का सातवां इंस्टॉलेशन समारोह होटल अमर में आयोजित किया गया. सेक्रेटरी डॉ अंकुर बंसल ने कार्यक्रम का संचालन किया. इस दौरान प्रोफेसर बीडी शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई एवं दो मिनिट का मौन किया गया. निवर्तमान अध्यक्ष डॉ अपूर्व चतुर्वेदी का कार्यकाल पूरा होने पर डॉ ज्ञान प्रकाश ने नवागत अध्यक्ष के रूप में शपथ ली. डॉ केके अग्रवाल, डॉ मनोज सिंघल, डॉ अजय प्रकाश को लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सर्जंस एसोसिएशन के प्रेसिडेंट प्रोफेसर डॉ निखिल सिंह रहें और गेस्ट ऑफ आनर प्रोफेसर डॉ प्रशांत गुप्ता रहे. डॉ अमित श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की एवं नेशनल कॉन्फ्रेंस ASICON के बारे में जानकारी दी और उन्हें वाइस प्रेसिडेंट बनाया गया. सेक्रेटरी दोबारा से डॉ अंकुर बंसल ने कार्यभार संभाला. ट्रेजरार के पद पर दोबारा डॉ अनुभव गोयल चुने गए. ज्वाइंट सेक्रेटरी में डॉ उत्कर्ष एवं डॉ करण रावत ने शपथ ली. डॉ राजेश गुप्ता, डॉ सुरेंद्र पाठक, डॉ जगत पाल सिंह, डॉ संदीप गुप्ता इसी मेम्बर चुने गए. डॉ मयंक जैन को चीफ एडिटर का कार्यभार सौंपा गया.

प्रोफेसर प्रशांत लवानिया, प्रोफेसर अवनीश सक्सैना, प्रोफेसर सरीना अग्रवाल को कॉप्टेड मेंबर बनाया गया. डॉ समीर कुमार को asi बनने पर बधाई दी गई. डॉ अंशिका को asi ट्रैवलिंग फेलोशिप मिलने पर बधाई दी गई. डॉ अमित श्रीवास्तव को यूपी डायरेक्टर सोशल सर्विस, प्रोफेसर डॉ प्रशांत गुप्ता को यूपी डायरेक्टर एकेडमिक्स, डॉ अंकुर बंसल को यूपी सर्जंस एसोसिएशन का ज्वाइंट सेक्रेटरी एवं नेपाल में लेजर PROCTOLOGY की कार्यशाला करने पर सम्मानित किया गया. डॉ अनुभव गोयल को यूपी वेबसाइट मैनेजर बनाए जाने के लिए सम्मानित किया.

कार्यक्रम में डॉ सुनील शर्मा एवं डॉ अंशिका को इसी upasi बनने पर बधाइयां दी गई. कार्यक्रम में डॉ हरीश, डॉ रवि गोयल, डॉ भूपेंद्र, डॉ प्रशांत पारीक, डॉ पुरुषननी, डॉ शरद गुप्ता, डॉ श्वेतांक, डॉ अंकुर, डॉ एचएल राजपूत, डॉ पुनीत, डॉ मानवी, डॉ आर सी अग्रवाल, डॉ अनिल यादव, डॉ पुनीत, डॉ अशोक आदि उपस्थित रहे.

Related Articles

हेल्थ

Agra News: Angioplasty of the patient was done in SN’s super specialty wing….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में एसएन की सुपर स्पेशियलिटी विंग में हुई मरीज की एंजियोप्लास्टी....

हेल्थ

Agra News: 51 students of SN Medical College received mobile tablets

आगरालीक्स…एसएन मेडिकल कॉलेज के 51 स्टूडेंट्स को मिले टैबलेट. यूपी सरकार की...

हेल्थ

Eye checkup medical camp at JDN International School on 31st January

आगरालीक्स…आगरा में अपनी आंखों की जांच फ्री में चेक कराएं. जेडीएन इंटरनेशनल...

हेल्थ

Agra News: Patient’s life saved by rare surgery in SNMC…#agranews

आगरालीक्स…एसएन में गंभीर हालत में आया मरीज जिंदगी की जंग जीतकर घर...