Agra News: Seminar on “Human Rights: Challenges and Solutions” held
Agra News: Drug dealers organized Bhandara in Hanuman temple, served sherbet…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में बड़े मंगलवार पर दवा व्यापारियों ने हनुमान मंदिर में किया भंडारा, शर्बत की प्याऊ लगाई…
आगरा महानगर केमिस्ट एसोसिएशन द्वारा आज बड़े मंगलवार पर शरबत की प्याऊ एवम भंडारा फुव्वारा स्थित हनुमान मंदिर में किया गया. इसमें दवा बाजार के सभी दुकानदारों ने बड़े लगन से सेवा की.
हर वर्ष होने वाले इस भंडारे में गिरधारी लाल भगत्यानी, चंद्र प्रकाश पाहुजा, कपूर चंद अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, वेद प्रकाश अग्रवाल, संजय चौरसिया, आशीष शर्मा, अश्वनी श्रीवास्तव, अमित गुप्ता, हरविंदर सिंह, राजकुमार गुप्ता, पंकज अग्रवाल, मनोज कलवानी, अमित अग्रवाल, धीरज शर्मा, विमल स्वरूप, गिरीश अग्रवाल, राजीव तनेजा, रोहतास सिंह, अजीत दुबे, कन्हैया अग्रवाल, पवन शर्मा, हरी ओम अग्रवाल, नीरज अग्रवाल, योगेश आदि उपस्थित रहे.