Tuesday , 4 February 2025
Home आगरा Agra News: Drug factories sealed in the action which lasted for 35 hours in Agra, Intoxicant syrup worth more than 5 crores and machines and equipment worth Rs 1 crore seized…#agranews
आगराटॉप न्यूज़बिगलीक्स

Agra News: Drug factories sealed in the action which lasted for 35 hours in Agra, Intoxicant syrup worth more than 5 crores and machines and equipment worth Rs 1 crore seized…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 35 घंटे तक चली कार्रवाई में नशीली दवाओं की दोनों फैक्ट्रियों सील . 5 करोड़ से अधिक के नशीले सीरप और 1 करोड़ रुपये की मशीन व उपकरण सीज…पढ़ें पूरी खबर

आगरा में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और औ​षधि विभाग ने रविवार को सिकंदरा और जगदीशपुरा में संचालित नकली और नशीली दवाओं की दोनों फैक्ट्रियों पर कार्रवाई कर इन्हें सील कर दिया है. शनिवार सुबह 9 बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई रविवार रात आठ बजे तक चली. इस दौरान टीम ने 5 करोड़ रुपये से अधिक के नकली व नशीली दवाओं के कफ सिरप, कच्चा माल जब्त किया. इसके अलावा करीब एक करोड़ रुपये की मशीन, रैपर और उपकरण भी सील किए. टइीम द्वारा 47 बोरों में दवाएं व कफ सिरप को सील किए गए. 35 घंटे तक चली कार्रवाई में करीब 29 नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं. सभी आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज करा दिए गए हैं.

इसके अलावा टीम ने आगरा कैंट पार्सल कक्ष और दोनेां फैक्ट्रियों से कुल 9 तरह की दवाएं और कफ सिरप ​बरामद किए हैं.

सिकंदरा में पकड़ी गई फैक्टरी
औषधि विभाग की टीइम ने सबसे पहले सिकंदरा में प्राची टावर के पास 100 फुटा रोड कल्पना कुंज स्थित पाराशर गार्डन में दबिश दी. इस जगह का मालिक भोगीपुरा का रहने वाला अजीत पाराशर है. यहां पर मैरिज होम के साथ राधा कृष्ण स्कूल भी बना है जिसमें बच्चे कम है और कई कक्षाएं खाली हैं. बताया जाता है कि बिचपुरी के रहने वाले विजय गोयल ने अप्रैल 2023 में यह जगह किराए पर ली थी और वहां बिना लाइसेंस के दवा फैक्टरी संचालित की जा रही थी.
टीम ने यहां से यहां से fancy drill syrup और कोडीइन युक्त सिरप एवम् अल्प्रोजैम टेबलेट भारी मात्रा में और मशीनरी भी बरामद किए गए
01Syrup packing machine,
01SyrupContainer
01Cap selaing Machine
02weight blance Machine
01Filling machine
01mixing machine
01printing Machine
01Lableing machine
01sugar syrup container
पैकेजिंग मैटेरियल रैपर ढक्कन सीसी कार्टून

सूचना पर टीम ने बिचपुरी स्थित एक अन्य फैक्टरी में भी छापा मारा. यह फैक्टरी नरेंद्र शर्मा द्वारा चलाई जा रही थी और इसका कोई रजिस्ट्रेशन भी नहीं था. यहां नशीली दवाओं की बड़ी खेप बनाई जा रही थी. नरेंद्र शर्मा शंकरगढ़ की पुलिया का रहने वाला है. बिचपुरी चौकी क्षेत्र में अल्प्राजोलम टेबलेट फिनिश्ड और सेमी फिनिश्ड की फैक्ट्री पकड़ी गई है ऑनिरेक्स सिरप भारी मात्रा में और मशीनरी भी बरामद किए गए
अल्प्राजोलम पाउडर
Tablet packing machine,
2 compression machine, compression tools, shifter
dryer,
mixer,
granulation machine
Multimil dryer
बैच प्रिंटिंग मशीन
पैकेजिंग मैटेरियल
पीवीसी रोल
एल्यूमिनियम रोल
गैस सिलेंडर
स्टोव
औषधियों को बनाने हेतु विभिन्न प्रकार के लघु उपकरण बरामद हुए हैं. टीम ने दोनेां जगहों से दवा बनाने और पैकिंग की मशीनें भी जब्त की हैं.

इन लोगों को किया अरेस्ट
रेखा गोयल, सनी, अजीत पाराशर, मुकेश कुमार, रोहित सहित छह लोगों को पकड़ा गया है। नशीली दवाओं के खिलाफ आगरा में यह अभी तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है.

गहराई से जांच पड़ताल करने के उपरांत ज्ञात हुआ है कि यह अवैधड्रग्स फैक्ट्रियां विगत 6 महीनों से संचालित की जा रही थी। यह फैक्ट्री विजय गोयल और नरेंद्र शर्मा के पार्टनरशिप में एक सिंडिकेट बनकर दोनों थाना क्षेत्र में संचालित की जा रही थी।
इनके विनिर्माण/मैन्युफैक्चरिंग हेतु रॉ मैटेरियल की पूर्ति हेतु हिमाचल प्रदेश दिल्ली गुजरात महाराष्ट्र तेलंगाना उत्तराखंड राज्यों से की जाती थी। इनसे मैन्युफैक्चरिंग प्रोडक्ट नशीली और नकली दवाएं जैसे की अल्प्राजोलम टेबलेट फैंसी ड्रिल और कोडीन सिरप कोडिस्टार सिरप को नामी-गिरामी कंपनियों की डुप्लीकेसी करके स्थानीय मार्केट के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सप्लाई किया जाता था।

Related Articles

आगरा

Speeding bike collides with divider, father dies, son injured

आगरालीक्स…आगरा के रहने वाले पिता—पुत्र का फिरोजाबाद में एक्सीडेंट.पिता की मौत, बेटा...

आगरा

Agra News: Inauguration of Agra’s newly constructed model police post Balkeshwar

आगरालीक्स…आगरा की नवनिर्मित आदर्श पुलिस चौकी बल्केश्वर का लोकार्पण. लघु उद्योग भारती...

बिगलीक्स

Agra News: Sad and painful, three year old innocent daughter dies in front of mother in Agra…#agranews

आगरालीक्स..दुखद और दर्दनाक, आगरा में मां के सामने तीन साल की मासूम...

आगरा

Agra News: BSP Councilors surrounded the Municipal Commissioner’s residence in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पार्षदों ने नगर आयुक्त के आवास का किया घेराव. घर...