आगरालीक्स…आगरा में तेज हवाओं और बारिश से 10 डिग्री सेल्सियस तक कम हो गया है तापमान. जानिए अभी कितने दिन मौसम रहेगा शानदार…
आगरा में दो दिन से बादल छाने, ठंडी हवाएं चलने और बारिश होने के बाद से मौसम ठंडा हो गया है. अभी तक जो तापमान 45 डिग्री सेल्सियस तक जा रहा था वह दो दिन के अंदर 10 डिग्री सेल्सियस तक नीचे जा गिरा है. गुरुवार—शुक्रवार रात को हुई बारिश ने पारे की गर्मी निकाल दी है. मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है तो वहीं न्यूनतम तापमान भी सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस कम 22 डिग्री सेल्सियस रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार आगरा में फिलहाल लोगों को गर्मी से राहत मिलती रहेगी. आने वाली 30 मई तक आगरा में मौसम ऐसा ही रहेगा. तेज आंधी, बादल छाने के साथ ही बारिश होने की भी संभावना है. 31 मई से आसमान साफ होगा और तापमान में बढ़ोतरी होगी.