आगरालीक्स… रेलवे स्टाफ की तत्परता और एक यात्री की ईमानदारी से एक महिला यात्री को उसका बैग वापस मिल गया। महिला ने जताया आभार।
चेन्नई से दिल्ली जा रही थी युवती
चेन्नई सेंट्रल से नई दिल्ली को जाने वाली तमिलनाडु एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 12621 के एस-4 कोच में स्नेहा जैन दिल्ली जा रही थी।
आगरा में उतरे यात्री ने भूलवश उतार लिया बैग
ट्रेन के आगरा आने पर एक यात्री उतरा और भूलवश स्नेहा जैन के बैग को भी उतार लिया। बाद में उसने अपने सामान को चेक किया तो वह दूसरे यात्री का अतिरिक्त का निकला।
यात्री ने रेलवे के अधिकारियों के सुपुर्द किया
आगरा में उतरे यात्री ने ईमानदारी दिखाते हुए
उसने उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य कार्यालय को सुपुर्दकर दिया।
रेलवे स्टाफ ने महिला से संपर्क कर बैग लौटाया
उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य आगरा रोहित शर्मा ने इस पर त्वरित कार्यवाही की। स्नेहा जैन के बैग में रखे कागजातों पर लिखें कांटेक्ट पर कॉल किया और बताया कि उनका बैग सुरक्षित उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य कार्यालय आगरा में है। यात्री द्वारा उप स्टेशन प्रबंधक वाणिज्य कार्यालय आगरा मे आकर अपना बैग वापस लिया बैग में एक लैपटॉप व कीमती सामान था| महिला ने रेल कर्मचारियों के साथ उस यात्री को भी धन्यवाद दिया, जो बैग को रेलवे कर्मचारियों के सुपुर्द कर गया।