Agra News: Dussehra fair welcome committee formed. Rajeev Kant Lavania becomes president…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में शुरू होने लगी दशहरा की तैयारियां. दशहरा मेला स्वागत समिति भी गठित. राजीव कांत लवानिया बने अध्यक्ष
दशहरा मेला स्वागत समिति, बाग मुजफ्फर खां की समिति का अध्यक्ष राजीव कांत लवानिया को बनाया गया है। बाग मुजफ्फर खां स्थित कार्यालय पर मुख्य संरक्षक हेमेंद्र कुलश्रेष्ठ एवं मेला संयोजक जुगल चतुर्वेदी के निर्देशन में समिति गठन हेतु चुनाव हुआ। जिसमें राजीव कांत लवानिया को अध्यक्ष एवं महामंत्री विनय जैन नेता जी को चुना गया।
कोषाध्यक्ष रविन्द्र कुमार बंसल, मेला प्रभारी विनय शर्मा, स्वागत अध्यक्ष रमन गुप्ता, मंच संचालक पंडित मुकेश पाराशर मीडिया प्रभारी मोहित चतुर्वेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनीष गर्ग, उपाध्यक्ष विनोद गुप्ता, सांस्कृतिक सचिव तरूणा अग्रवाल, मंत्री सौरभ गुप्ता, सहमंत्री सुमित चतुर्वेदी, संस्कार गुप्ता को मनोनीत किया गया। समिति के मुख्य संरक्षक हेमेंद्र कुलश्रेष्ठ जी ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी समिति मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन करेगी, जोकि 6 अक्टूबर 2024 को दोपहर 2 बजे मुरारी लाल खत्री गर्ल्स इण्टर कॉलेज, बाग मुजफ्फर खां, आगरा पर होगी।