आगरालीक्स ..Agra News : आगरा में साल के अंतिम दिनों में लोगों को भेजे लाखों के बिजली बिल के नोटिस , जलकल विभाग टैक्स जमा न करने वालों पर कार्रवाई के लिए करा रहा मुनादी, नगर निगम ने भी टैक्स जमा न करने वालों को नोटिस भेजना किया शुरू। ( Agra News : DVVNL Issue notice of electricity bill, Jalkal Department start announcement#Agra )
आगरा में बिजली बिल का लाखों के बकाए का नोटिस लोगों के घर भेजा जा रहा है, ये वे लोग हैं जो हर महीने टोरंट का बिल जमा कर रहे हैं। इस बिल में डीवीवीएनएल का बकाया शून्य दर्शाया जा रहा है। इसके बाद भी लोगों को लाखों के बिल बकाया के नोटिस भेजे जा रहे हैं। इससे लोग परेशान हैं, लाखों का बिल देखकर उनके होश उड़े हुए हैं जबकि लोगों का कहना है कि वे सालों से इसी मकान में रह रहे हैं अचानक से लाखों का बकाया बिल कहां से आ गया।
जलकल विभाग करा रहा मुनादी
जलकल विभाग ने भी बकाया बिल जमा करने के लिए मुनादी कराना शुरू कर दिया है लोगों से बकाया बिल जमा करने के लिए कहा जा रहा है। इसके बाद कनेक्शन काटे जाएंगे।
नगर निगम भेज रहा टैक्स वसूली के नोटिस
नगर निगम ने भी हाउस टैक्स वसूली के लिए नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। जिन लोगों पर लाखों का बकाया है उन्हें नोटिस भेजे जा रहे हैं। इसमें तमाम लोग ऐसे भी हैं जिनका कहना है कि उनका आवास है लेकिन उसमें व्यावसायिक गतिविधि दर्शा कर टैक्स लगा दिया है।