आगरालीक्स..Agra News : आगरा मंडल के नगर निगमों और विकास प्राधिकरण में ई ऑफिस लागू होगा। ( Agra News : E- Office in Nagar Nigam & ADA )
आगरा नगर निगम के ई ऑफिस को लेकर नगरायुक्त अंकित खण्डेलवाल जी द्वारा अवगत कराया गया कि ईएमडी के लिए नोडल ऑफिसर नामित कर दिया गया है। सभी की यूजर आईडी बन चुकी है। डिजीटल सिग्नेचर भी बन चुके हैं। डाटा मैपिंग की प्रक्रिया जारी है। दो दिन में पूरा हो जायेगा।
चूंकि नगर निगम में ई ऑफिस पहले से ही क्रियाशील है, सभी फाइल डिजीटल फाॅर्मेट में है, इसलिए नये लागू हो रहे ई ऑफिस के गो लाइव हो जाने के बाद सभी फाइलों को एकीकृत कर दिया जायेगा। मण्डलायुक्त रितु माहेश्वरी ने निर्देश दिए कि डाटा मैपिंग का कार्य पूरा कराकर एक सप्ताह में ही ई ऑफिस को लाइव कर दिया जाए। वहीं एडीए उपाध्यक्ष एम अरून्मौली ने अवगत कराया कि डाटा मैपिंग और प्रषिक्षण के अलावा बाकी सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली हैं। निर्देश दिए कि एक सप्ताह के अन्दर ही प्रशिक्षण के साथ शेष प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए ई ऑफिस लागू किया जाये।