Agra News : Eight active case of corona in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। स्टार होटल की अधिकारी, डॉक्टर सहित कोरोना के आठ एक्टिव केस हैं, जानें किस क्षेत्र में हैं कोरोना के एक्टिव केस।
आगरा में कोरोना का नया केस 23 मार्च को मिला था, विजय नगर कॉलोनी निवासी मोबाइल कारोबारी में कोरोना की पुष्टि हुई थी, इनके संपर्क में आई इनकी पत्नी की रिपोर्ट भी दो दिन बाद पॉजिटिव आई थी। इसके बाद शाहगंज क्षेत्र में रहने वाले बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हुई थी, इनके संपर्क में आए पड़ोसी की रिपोर्ट भी अगले दिन पॉजिटिव आई थी इसके बाद दयालबाग में रहने वाले बुजुर्ग में कोरोना की पुष्टि हुई। इनके संपर्क में आए सफाई कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित है।
होटल की अधिाकरी और डॉक्टर भी संक्रमित
कोरोना के शुक्रवार को तीन नए केस मिले थे, इसमें से एक स्टार होटल की अधिकारी जो दिल्ली से आई थी उन्होंने बुखार आने पर निजी लैब से जांच कराई। कोरोना की पुष्टि होने पर होटल में ही होम आइसोलेट किया है। जबकि जिला अस्पताल के एक डॉक्टर में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।