Agra News : Elderly couple found hanging outside house in Agra #agra
आगरालीक्स…. आगरा में बुजुर्ग पति पत्नी के शव मिले, घर के पास ही दोनों के शव पेड़ पर लटके हुए थे, पुलिस जांच में जुटी है।
आगरा के पिनाहट क्षेत्र में बुजुर्ग निहाल सिंह अपनी पत्नी निर्मला देवी और बच्चों के साथ रह रहे थे, बुधवार रात को बुजुर्ग दंपती अपने कमरे में सोने चले गए। गुरुवार सुबह जब परिजनों सुबह जागे तो कमरे में बुजुर्ग पति पत्नी नहीं थे। उन्होंने तलाश शुरू कर दी।
घर के पास ही पेड़ से लटके मिले दोनों के शव
परिजनों के साथ ही स्थानीय लोगों ने बुजुर्ग दंपती की तलाश शुरू की, घर के पास ही कूछ ही दूरी पर एक पेड़ से बुजुर्ग पति पत्नी के शव लटके मिले हैं। पुलिस जांच में जुटी है, अभी कुछ स्पष्ट नहीं हुआ है।