Agra News: Election of non-teaching staff association to be held on August 10 postponed…#agranews
आगरालीक्स…विवि द्वारा 10 अगस्त को कराए जा रहे शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का चुनाव स्थगित…जारी की गई सूचना
विवि द्वारा शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ का चुनाव वर्ष 2023 आगामी 10 अगस्त को कराया जाना सुनिश्चित किया गया था लेकिन अपरिहार्य कारणों के से अग्रिम आदेशों तक इसे स्थगित कर दिया गया है.
इस संबंध में चुनाव अधिकारी ममता सिंह द्वारा इसकी जानकारी चुनाव समन्वयक प्रो. ब्रजेश रावत सेठ पदम चन्द्र जैन संस्थान, वित्त अधिकारी, कुलसचिव, परीक्षा नियंत्रक, सहायक कुलसचिव, सभी सहायक कुलसचिव, अधीक्षक कुलपति सचिवालय, विवि शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के अध्यक्ष व महामंत्री और सभी कर्मचारियों को प्रेषित की गई है.