आगरालीक्स…आगरा में संडे को ताजमहल में फ्री एंट्री. सोमवार और मंगलवार को भी फ्री में करें ताजमहल का दीदार. शाहजहां—मुमताज की असली मजारें भी खोली जाएंगी. जानें कौन से हैं वो तीन दिन
ताजमहल में तीन दिन पर्यटकों की एंट्री फ्री रहेगी. शाहजहां के उर्स के दौरान 26 और 27 जनवरी को दोपहर दो बजे के बाद से और फिर 28 जनवरी को पूरे दिन ताजमहल में पर्यटक निशुल्क प्रवेश कर सकेंगे. इस दौरान असली मजार का दीदार भी हो सकेगा. इस दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी रखी जाएगी.
ताजमहल में मुगल बादशाह शाहजहां का 370वां उर्स 26 से 28 जनवरी तक मनाया जाएगा. तीन दिन तक चलने वाले आयोजन के दौरान पर्यटकों की फ्री एंट्री रहेगी. असली मजार का दीदार भी होगा. इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था का अलर्ट भी जारी किया गया है. हर आने जाने वालों की गतिविधि पर नजर रखी जाएगी.