आगरालीक्स …..आगरा में कक्षा दो के छात्र की सांस की नली में फंसी इरेजर, एसएन में ब्रोंकोस्कॉपी कर इरेजर निकाल कर बच्चे की जान बचाई।
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में शनिवार रात को सात साल के शुभ को भर्ती किया गया, एक्सरे में उसकी सांस की नली में पेसिंल के पीछे लगी इरेजर फंसी हुई थी।
उसके परिजनों ने डॉक्टरों को बताया कि शुक्रवार को शुभ पेंसिल से काम कर रहा था उसके पीछे के हिस्से को बचाने लगा इससे इरेजर का हिस्सा उसकी सांस की नली में पहुंच गया। ईएनटी विभाग के अखिल प्रताप सिंह ने डॉक्टरों की टीम के साथ ब्रांकोस्कोपी कर बच्चे की सांस की नलिका से इरेजर को बाहर निकाला दिया, बच्चा अब ठीक है।