3rd ODI: India’s Arundhati Reddy shook Australia’s top order with
Agra News : Error in ADA website 9 minute before close of Online Auction of properties #Agra
आगरालीक्स..Agra News : आगरा में एडीए की आवासीय और कामर्शियल संपत्ति की आनलाइन नीलामी में अंतिम 10 मिनट में एरर आने पर उठे सवाल। आरोप कुछ लोगों को लाभ देने के लिए रची गई साजिश। ( Agra News : Error in ADA website 9 minute before close of Online Auction of properties #Agra )
एडीए ने 20 से अधिक आवासीय संपत्ति और 100 व्यावसायिक संपत्तियों के लिए आनलाइन नीलामी कराई। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जयपुर हाउस के आयुष का कहना है कि गुरुवार को अंतिम दिन था, आनलाइन संपत्तियों का मूल्य खरीदादार को दर्ज करना था। नीलामी का समय पूरा होने से नौ मिनट पहले एडीए की वेबसाइट पर 502 एरर लिखा आ गया।
10 मिनट बाद वेबसाइट खुली, नीलामी बंद
जयपुर हाउस के आयुष ने एडीए उपाध्यक्ष और सचिव से शिकायत की, करीब 10 मिनट बाद वेबसाइट दोबारा शुरू हुई तब तक नीलामी बंद हो चुकी थी।