आगरालीक्स…जेईई एडवांस में भी बलूनी क्लासेस के छात्रों का शानदार प्रदर्शन
एक के बाद एक प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता का परचम लहरा रहे बलूनी क्लासेस के छात्र-छात्राओं ने रविवार को एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया । संस्थान के 9 छात्र–छात्राओं ने ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) एडवांस -2024 में सफलता हासिल कर कामयाबी की नई ईबारत लिखी। इस वर्ष संस्थान से जेईई मेन्स में कुल 125 छात्र – छात्राओं का चयन हुआ था।
सफल छात्र-छात्राओं में अभिनव नौटियाल (रैंक 99 पीडब्ल्यूडी), लक्ष्य पंत (रैंक 1794), अभिषेक कुमार (रैंक 2372), मुदित कुमार (रैंक 2919), शिवम कुमार (रैंक 2989), रोहन कुंतल (रैंक 3270 ), पूजा शर्मा (रैंक 10732), अभिनव चौधरी (रैंक 13956), रूद्रा जैन (रैंक 15111 ) ने इस प्रतिष्ठित परीक्षा में सफलता हासिल की। इस वर्ष भी सर्वाधिक संख्या में सफल छात्र – छात्राएँ देकर बलूनी क्लासेस ने अपनी नम्बर वन कोचिंग संस्थान के स्थान को और मजबूत किया है।
बेहतर परिणाम पर हर्ष जताते हुए संस्थान के चेयरमैन डॉ. नवीन बलूनी ने कहा कि छात्रा-छात्राओं की मेहनत, अनुभवी व योग्य शिक्षकों के मागदर्शन और अपडेटेड पाठ्य सामग्री के चलते संस्थान लगातार सफलता के शिखर पर बना हुआ है । उन्होंने कहा कि बलूनी क्लासेस उत्तर भारत में हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में कोचिंग उपलब्ध कराने वाले सर्वश्रेष्ठ संस्थानों में शामिल है । चेयरमैन डॉ. नवीन बलूनी ने बताया कि नये सत्र 2024-25 के लिए मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की तैयारी में जुटे छात्र – छात्राओं के लिए नये बैच 11 जून 2024 से प्रारंभ होने जा रहे हैं ।