आगरालीक्स…स्कूलों में नया सेशन. फीस भी बढ़ी, यूनिफार्म, किताबें और परिवहन बिगाड़ रहा बजट. अप्रैल सबसे महंगा…
आगरा के स्कूलों में नया सेशल अप्रैल से शुरू हो रहा है लेकिन नया सेशन ने लोगों का पूरा बजट बिगाड़ दिया है. नया सेशन 2024—25 में भी अभिभावकों का स्कूलों में बच्चों को पढ़ाना महंगा हो गया है. निजी स्कूलों ने न केवल फीस में 10 से 15 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है तो वहीं निजी प्रकाशकों की महंगी किताबों ने पेरेंट्स का बजट बिगाड़ दिया है.
फीस, किताबें, यूनिफार्म का कखर्च मिलाकर एक बच्चे पर ही अभिभावकों का औसतन 10 से 15 हजार रुपये अप्रैल के महीने में खर्च करने पड़ रहे हैं. निजी प्रकाशकों की किताबों के साथ ही नोट बुक यानी कापियों को भी स्कूल से लेने के लिए बाध्य किया जा रहा है. एक कॉपी का रेट जो बाजार में 30 से 40 रुपये है वो स्कूलों में 50 रुपये तक में मिल रही हैं. कई स्कूलों ने अपनी यूनिफार्म भी बदल दी है.