Agra News : Agra’s Dheerendra, Sudarshan and Vanshika will play
Agra News: Eye donation of 82 year old Bhagwati Devi of Agra will brighten two lives…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की 82 वर्षीय भगवती देवी नहीं रहीं, लेकिन इनके नेत्रदान से दो जिंदगियां होंगी रोशन..
आगरा में पिछले कुछ समय से नेत्रदान को लेकर लोगों में काफी जागरूकता देखने को मिली है. नेत्रदान की प्रक्रिया लगातार की जा रही है. मंगलवार को सुभाष बाजार के मानपाड़ा में रहने वाली 82 वर्षीय भगवती देवी माहेश्वरी का निधन हो गया. इस पर इनके परिवार की रूबी गुप्ता ने हेल्प आगरा के जलज गोयल से नेत्रदान के लिए संपर्क किया. हेल्प आगरा की सूचना पर एसएन के नेत्र विभाग अध्यक्ष डॉ हिमांशु यादव व कोर्निया इंचार्ज डॉ शेफाली मजूमदार के निर्देशन में ग्रीफ काउन्सलर दीपक ने नेत्रदान प्रकिया पूरी करा कार्निया प्राप्त की.
टीम में डॉ. महिपाल,अदीबा, अर्पित, अशिता शामिल थे। हेल्प आगरा के महामंत्री किशन अग्रवाल, नेत्रदान प्रभारी विजय बंसल, सहप्रभारी गिरधारी लाल भगत्यानी, नंदकिशोर गोयल आदि ने लोगों से मृत्यु उपरांत नेत्रदान अभियान से जुड़ने की अपील करते हुये कहा कि नेत्रदान महादान है. इससे दो लोगों के जीवन में उजाला होता है. नेत्रदान के लिए 9319111000 पर सूचित किया जा सकता है.