Agra News : Fake sales man loot case exposed in Agra #agra
आगरालीक्स… (वीडियो न्यूज )….आगरा में कारोबारी के सेल्समैन से लूट की घटना का खुलासा, पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि सेल्समैन ने कर्जा उतारने के लिए फर्जी लूट की कहानी बनाई थी। सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पूछताछ करने पर सेल्समैन ने कबूल कर लिया, सेल्समैन से कैश भी बरामद कर लिया है।
आगरा के काला महल निवासी तरुण हराजानी की चंबल रिफाइंड की पोइया गांव खंदौली में फर्म है। फर्म से रिफाइंड की सप्लाई करते हैं। चार साल से कपिल देव शर्मा फर्म पर सेल्समैन का काम कर रहा था और आर्डर और कैश लेकर आता था। मंगलवार रात को सेल्समैन कपिल देव शर्मा ने सूचना दी कि वह एत्मादपुर से कैश लेकर आ रहा था, बाइक सवार बदमाशों ने तमंचे के बल पर 1.39 लाख रुपये कैश लूट लिया और मोबाइल लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी फुटेज से हुआ शक, खुल गया मामला
लूट के खुलाने के लिए पुलिस आयुक्त डॉ. प्रीतिंदर सिंह ने टीमें गठित की थी, पुलिस टीम ने सीसीटीवी चेक किए लेकिन सीसीटीवी में बाइक सवार बदमाश, जैसा कि सेल्समैन ने बताया था नहीं मिले। इसके बाद सेल्समैन द्वारा 1.39 लाख रुपये कैश जिन व्यापारियों से कलेक्ट किया था उनसे बात की गई। इसमें सामने आया कि सेल्समैन ने 66 हजार रुपये ही कैश कलेक्शन किया था।
कर्जा उतारने के लिए लूट की कहानी
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि सेल्समैन कपिल देव शर्मा ने अपना कर्जा उतारने के लिए झूठी कैश लूट की कहानी रची थी। पुलिस ने सेल्समैन से 66 हजार रुपये कैश और उसकी निशानदेही पर नाले से मोबाइल जब्त कर लिया है।