Tuesday , 4 March 2025
Home आगरा Agra News: Falgun Mahotsav in Shri Khatu Shyam temple of Agra from March 5…#agranews
आगरा

Agra News: Falgun Mahotsav in Shri Khatu Shyam temple of Agra from March 5…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के श्रीखाटू श्याम मंदिर में फाल्गुन महोत्सव 5 मार्च से. महिलाओं ने लगाई श्याम नाम की मेहंदी. 11 मार्च को निकलेगी खाटू श्यामजी की भव्य शोभायात्रा…कोलकाता के कारीगर सजा रहे मंदिर को

मेहंदी की सुगंध में छुपा है मेरे श्याम की भक्ति का रंग…खाटू वाला है वो मेरा, रखवाला है वो मेरा…, श्याम बाबा के आंगन में रचा दे सखी मेहंदी मेरे हाथाें में…जैसे भजनों की धूम मची थी और हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा..के जयकारों की ध्वनि की गूंज थी। जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर परिसर में ये रंग छाया था श्रीफाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत निकलने वाली भव्य शाेभायात्रा से पूर्व श्याम नाम की मेहंदी महोत्सव का। आयोजन का शुभारंभ शाेभायात्रा संयोजक अजय गर्ग, मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने ठाकुर जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

श्री खाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट के सहयोग से श्रीश्याम सेवक परिवार समिति द्वारा मेहंदी महोत्सव का आयोजन किया गया था। प्रबल और प्रतीक के भक्तिमय भजनों के स्वरों पर श्याम सेवकों ने आस्था से सराबोर होकर हाथाें में मेहंदी रचवाई। महिलाओं के साथ पुरुष और बच्चों ने बढ़चढ़ कर श्याम नाम की मेहंदी को हथेलियों पर अंकित करवाया। श्रीखाटू श्याम जी मंदिर ट्रस्ट अध्यक्ष दिनेश अग्रवाल ने बताया कि फाल्गुन छठ पर मंदिर का स्थापना दिवसा मनाया जाता है। इसी सुअवसर पर हर वर्ष भव्यता के साथ शाेभायात्रा निकाली जाती है और इसके साथ ही मंदिर परिसर में फाग खेलने की शुरुआत हो जाती है। उन्होंने बताया कि इस वर्ष पांच मार्च को श्रीश्याम फाल्गुन महोत्सव के अंतर्गत भव्य शाेभायात्रा श्रीमनः कामेश्वर मंदिर, रावत पाड़ा, जौहरी बाजार, सुभाष बाजार, दरेसी, मोतीगंज, कचहरी घाट, बेलन गंज, जीवनी मंडी स्थित श्रीखाटू श्याम जी मंदिर तक निकाली जाएगी। उन्होंने बताया कि इस वर्ष शाेभायात्रा में श्रीरामलीला कमेटी, मंगलमय परिवार, श्रीगिरिराज जी सेवा मंडल परिवार, श्रीगिरिराज जी सेवक मंडल परिवार एवं श्री केसरी नंदन महोत्सव समिति जैसी धार्मिक संस्थाओं के साथ दर्जनों सामाजिक एवं व्यापरिक संगठन भी अपने डाेले के साथ शाेभयात्रा में सहभागिता करेंगे। साथ ही शहरभर की सभी श्याम भक्तों की संस्थाएं सहयोग करेंगी।

शाेभायात्रा संयोजक अजय गर्ग अवागढ़ ने बताया कि पांच मार्च को सुबह 11 बजे शाेभायात्रा का शुभारंभ होगा। शाेभायात्रा में ढाेल नगाड़े, भव्य झांकियां, कलश एवं निशान यात्रा, इत्र वर्षा, भाेग प्रसादी, भजन रथ, बाबा का आलौकिक श्रंगार, नासिक और पुणे का बैंड, भस्म आरती, काली का अखाड़ा सहित 24 झांकियां विशेष आकर्षण होंगी। 12 डाेले निकलेंगे। शाेभायात्रा का समापन मंदिर में गंगा आरती की तर्ज पर महाआरती के साथ होगा। मंदिर में खाटू नरेश का मेवा श्रंगार, पोशाक एवं छप्पन भाेग दर्शन होंगे। शाेभायात्रा के समापन पर 15 हजार से अधिक लोगों की प्रसादी व्यवस्था रहेगी। सैंकड़ों द्वाराें के मध्य से होकर शाेभायात्रा निकलेगी और असंख्य स्थानों पर स्वागत होगा।

कोलकाता के कारीगर सजा रहे मंदिर परिसर
जीवनी मंडी स्थित खाटू श्याम जी मंदिर की शाेभा इस वक्त देखते ही बन रही है। दस दिवसीय आयोजन को लेकर मंदिर ट्रस्ट के सदस्य दिन रात तैयारियों में जुटे हुए हैं। मंदिर परिसर को फाल्गुन महोत्सव के लिए विशेष रूप से सजाया जा रहा है। तोरणद्वार सजाय जा रहे हैं। सचिव संजय अग्रवाल और कोषाध्यक्ष विकास गोयल ने बताया कि दस दिवसीय आयोजन में मंदिर परिसर में प्रतिदिन सायंकाल टॉफी, मेहंदी, इत्र, गुलाल, चंदन आदि की होली होगी। साथ ही भजन संध्या भी होगी। मंदिर परिसर को कोलकाता के कारीगरों द्वारा विशेष रूप से सजाया जा रहा है। कोलकाता के ही फूलों से बाबा का भव्य फूल बंगला सजेगा।

Related Articles

आगराजॉब्स

Job opportunities for youth in Israel, Japan and Germany…#agranews

आगरालीक्स…युवाओं के लिए इजरायल, जापान और जर्मनी में नौकरी के अवसर. rojgaarsangam.up.gov.in...

आगरा

Agra News: A two-year-old child drowned in a pond in Agra, search continues…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दो साल का मासूम तालाब में डूबने लगा तो बचाने...

आगरा

Agra News: Awareness raised in Agra about “Our elders, our pride”…#agranews

आगरालीक्स…बुजुर्गों को भी संतान से जीवन यापन के लिए सभी आवश्यक साधनों...

आगरा

Agra Weather: Along with the day, heat is now being felt at night in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में दिन के साथ अब रात को भी महसूस होने लगी...

error: Content is protected !!