आगरालीक्स…(Agra News) . आगरा के फतेहपुर सीकरी लोकसभा चुनाव को कांग्रेस प्रत्याशी ने कोर्ट में चुनौती दी है। भाजपा सांसद से 16 अक्टूबर को बचाव पक्ष में सुबूतों के आधार पर अपना पक्ष रखने के लिए कहा गया है। ( Agra News : Fatehpur Sikari Congress candidate Ramnath Sikarwar challenge election, Hearing on 16 October)
फतेहपुर सीकरी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार को भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर ने 43405 वोटों से हराया था। कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार ने उच्च न्यायालय में 19 जुलाई को याचिका दायर की थी, 20 जुलाई को सूची में शामिल किया गया। पहली सुनवाई सात अगस्त को हुई थी। अब 16 अगस्त को सुनवाई होगी।
भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर को नोटिस जारी कर जवाब देने के आदेश
कांग्रेस प्रत्याशी रामनाथ सिंह सिकरवार ने चुनाव को अवैध मानते हुए शून्य घोषित करने के लिए याचिका दायर की थी। इस मामले में कोर्ट ने सांसद राजकुमार चाहर को नोटिस जारी कर 16 अक्टूबर की तिथि सुनवाई के लिए नियत करते हुए उपस्थित होकर अपना जवाब देने के आदेश किए हैं। आदेश में यह भी कहा गया है कि याचिकाकर्ता द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का लिखित जवाब देना होगा, साथ ही यदि नियत तिथि पर सांसद राजकुमार और अन्य सात लोगों द्वारा अपने पक्ष में जवाब नहीं दिया जाता है तो सुनवाई के दौरान उनकी अनुपस्थिति में दूसरे पक्ष को सुना जाएगा। भाजपा सांसद राजकुमार चाहर का कहना है कि अभी संज्ञान में कुछ नहीं है, कोर्ट के आदेश का पालन किया जाएगा।