Agra News: Father expressed fear of murder on the death of his son…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के युवक की मौत पर पिता ने जताई हत्या की आशंका. जितेंद्र की सिम में 50 नंबर कर दिए थे ब्लॉक. ढाई लाख कैश अनजान लोगों के खातों में हुए थे ट्रांसफर…
आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित रंगोली कॉलोनी में रहने वाले छात्र जितेंद्र की मौत पर परिजनों ने हत्या का संदेह जताया है. जितेंद्र के पिता का कहना है कि जितेंद्र ने 50 नंबर ब्लॉक कर रखे थे, इसके अलावा उसके पास जो ढाई लाख रुपये थे वो ई—वॉलेट के जरिए अनजान लोगों के खातों में ट्रांसफर किए गए थे. परिजनों ने आशंका जताई है कि जितेंद्र किसी असामाजिक तत्वों के चंगुल में फंस गया था.
बता दें कि रंगोली कॉलोनी का रहने वाला 20 वर्षीय जितेंद्र 22 अगस्त को घर से लापता हो गया था. 23 अगस्त को दिल्ली में उसका शव रेलवे लाइन पर दिल्ली पुलिस को मिला था. परिजन इधर जितेंद्र की तलाश में हर जगह तलाशते रहे, उधर दिल्ली पुलिस ने लावारिस में उसका अंतिम संस्कार कर दिया. 28 अक्टूबर को परिजनों को सोशल मीडिया के जरिए दिल्ली पुलिस द्वारा डाले गए फोटो और कपड़ों के आधार पर उसकी मौत की जानकारी हुई. जितेंद्र की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. जितेंद्र के पिता रिटायर्ड बीएसएनएल कर्मचारी हैं. उनका कहना है कि जितेंद्र जब गया था उसके पास ढाई लाख रुपये था और वह बैंक से लाखों के जेवर भी साथ ले गया था. राजा की मंडी रेलवे स्टेशन पर जाते समय और टिकट खरीदते समय उसका सीसीटीवी फुटेज भी मिला था.
पिता का कहना है कि तीन साल पहले बेटे के खाते में ढाई लाख रुपये जमा कराए थे. 2020 से लेकर जुलाई 2022 तक सारी रकम ई—वॉलेट के जरिए अनजान लोगों के खाते में उसके द्वारा भेजी गई थी. उन्होंने बताया कि जितेंद्र के पास दो सिम थीं एक उसके नाम के आईडी से थी तो दूसरी उसकी बहन के नाम की आईडी से. अब पता चला है कि जितेंद्र ने 50 नंबरों को ब्लॉक कर रखा था. पिता ने आरोप लगाया है कि जितेंद्र जरूर किसी गैंग के चक्कर में फंस गया और उसकी हत्या की गई है.