Congress leader Rahul Gandhi reached Hathras, met the family of
Agra News: Female leopard found dead in Agra, video of inhuman treatment with dead body goes viral…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में मादा तेंदुए के शव के साथ शर्मनाक हरकतें. मृत मिली थी मादा तेंदुआ. सिर और पैर में गंभीर चोट के निशान, वीडियो वायरल के बाद मुकदमा दर्ज
आगरा के बाह रेंज में एक मादा तेंदुआ मृत मिली. गांव में क्रिकेट खेलने पहुंचे युवाओं ने जब इस मृत मादा के शव को देखा तो उन्होंने वन विभाग को इसकी सूचना दी. लेकिन इससे पहले मादा तेंदुए के शव के साथ युवाओं ने शर्मनाक हरकतें की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर अब तेजी से वायरल हो रहा है. वन विभाग द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है.
आगरा में पिनाहट थाना क्षेत्र के चंबल सेंचुरी के जगतूपुरा गांव के पास बीहड़ में आ सुबह एक माता तेंदुआ मृत मिली. क्रिकेट खेलने गए कुछ बच्चों ने उसे खाई में पड़ा देखा तो इसकी जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी. सूचना पर वार्डन केसी शेखर और रेंजर बाह उदय प्रताप सिंह कर्मचारियों के साथ यहां पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों से पूरी जानकारी ली. तेंदुए के पैर और सिर में गंभीर चोट थी. इसके बाद तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए मथुरा भेजा गया है.
इस मामले में रेंजर उदय प्रताप सिंह का कहना है कि मादा तेंदुआ के सिर में गंभीर चोट के निशान है. लग रहा है कि किसी ने नुकीली चीज मारी है अथवा किसी अन्य जानवर ने हमला किया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति साफ होगी.
शव के साथ छेड़छाड़ का वीडियो वायरल, मुकदमा दर्ज
वन विभाग की टीम के पहुंचने से पहले मृत मादा के शव के साथ शर्मनाक हरकतें की गई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस मामले में वन विभाग की तहरीर पर थाना मनसुखपुरा में दो लोगों के सौरभ तोमर पुत्र रविंद्र तोमर और सौरभ सिंह पुत्र भुटला निवासी जगतूपुरा के खिलाफ मृत मादा के शव के साथ अमानवीय व्यवहार करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है.