Agra News: Finance worker looted at gunpoint on highway in Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा में फाइनेंसकर्मी को तमंचे के बल पर लूटा. हाइवे पर दिनदहाड़े बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम.
आगरा में त्योहार से पहले बदमाशों द्वारा दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. थाना ट्रांस यमुना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने कैश कलैक्शन कर लौट रहे फाइनेंस कर्मचारी को तमंचे के बल पर लूट लिया और उसके पास मौजूद कैश को लूट कर भाग गए. इस संबंध में थाना में शिकायत की गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये है पूरा मामला
मथुरा निवासी अंगद आगरा के कालिंदी विहार में किराये पर रहता है. अंगद माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कलेक्शन का काम करता है. सोमवार को अंगद अपने साथी मोहनलाल निवासी करहल मैनपुरी के साथ कुबेरपुर की तरफ से कैश कलेक्ट कर बाइक से लौट रहा था. दोपहर को मंडी समिति के सामने हाइवे पर बाइक सवार दो बदमाशों ने इन्हें रोक लिया और तमंचा दिखाकर अंगद के पास मौजूद बैग को छीन कर वहां से रामबाग की तरफ तेजी से भाग निकले. इन्होंने बदमाशों का पीछा किया तो आगे इनका बैग सड़क पर पड़ा मिला जो कि खाली था.
अंगद ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी. अंगद के अनुसार बैग में करीब 15 हजार रुपये कलेक्शन का था. मौके पर पुलिस पहुंच गई और सीसीटीवी फुटेज खंगालकर जांच को टीम गठित कर दी है. पुलिस इस मामले में पीड़ित से भी पूछताछ कर रही है. बड़ी बात ये है कि अंगद के साथ बैठे उसके साथी मोहनलाल के पास भी एक बैग था जिसमें एक लाख से अधिक का कैश रखा था लेकिन बदमाशों ने मोहनलाल के बैग को हाथ नहीं लगाया, जिसके चलते उसकी रकम बच गई.