Agra News : Agra’s Dheerendra, Sudarshan and Vanshika will play
Agra News : FIR Lodge against Former Minister & Eight others in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में पूर्व मंत्री, वरिष्ठ भाजपा नेता अरिदमन सिंह सहित नौ के खिलाफ मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर दर्ज किया गया मुकदमा।
आगरा के थाना पिनाहट निवासी धर्मवी ने कोर्ट में दिए प्रार्थनापत्र में आरोप लगाए है कि उनकी कालेश्वर मंदिर गली पटटी स्थित जमीन पर अवैध रूप से कागजों में छेड़छाड़ कर फर्जी बैनामा करा रहे हैं। आरोप है कि उनकी जमीन के फर्जी दस्तावेज तैयार कर शारदा देवी निवासी मोहल्ला चांदनी चौक निपाहट, बबलू खान, कल्लू सहित अन्य लोगों के नाम कर दी है। ये लोग दबंगई से जमीन पर कब्जा ले रहे हैं।
मुकदमा हुआ दर्ज
कोर्ट के आदेश पर पिनाहट पुलिस ने पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह पुत्र महेंद्र रिपुदमन सिंह निवासी भदावर हाउस आगरा अयूब खान पुत्र याकूब खान निवासी पिनाहट जीतू उर्फ जितेंद्र पुत्र ओमप्रकाश पुरानी तहसील रोड कस्बा पिनाहट मनोज सक्सेना पुत्र नाम मालूम भदावर हाउस आगरा शारदा देवी पत्नी मनीष मोहल्ला चांदनी चौक पिनाहट बबलू खान पुत्र कल्लू खान पुरानी तहसील चंबल रोड पिनाहट प्रयाग दत्त शर्मा पुत्र लक्ष्मी नारायण शर्मा मोहल्ला मार पिनाहट अनिल कुमार वर्मा पुत्र रघुवर दयाल वर्मा निवासी मोहल्ला मार राजेंद्र प्रसाद गुप्ता पिता वासुदेव गुप्ता मोहल्ला मार पिनाहट के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।