Agra News : FIR Lodge against Online Dryfruit & Spice Company Sanjay Place , Agra #agra
आगरालीक्स ……..आगरा में एक करोड़ के ड्राईफ्रूट के साथ जीरा, इलाइची, जावित्री सहित मसाले मंगाने के बाद रातों रात कंपनी गायब, आफिस पर ताला, कर्नाटक और दिल्ली की कंपनी ने दर्ज कराया मुकदमा।
आगरा के संजय प्लेस स्थित वृंदावन टावर में फार्मर फ्रेश ड्राई फ्रूट और स्पाइस नाम से कंपनी का आफिस है, हलवाई की बगीची पर कंपनी ने अपना गोदाम बना रखा है। कंपनी ने आनलाइन ड्राईफ्रूटस और मसाले खरीदने के लिए दिल्ली की लाइफ स्पाइस कंपनी से संपर्क किया। कंपनी को 15 टन मसाले का आर्डर दे दिया।
एक करोड़ के मसाले मंगाने के बाद मोबाइल बंद
लाइफ स्पाइस कंपनी के नवीन कुमार झा का आरोप है कि 20 अप्रैल को एक करोड़ की कीमत के 10 टन जीरा, छोटी इलायची 500 किलो, बड़ी इलाचायी 500 किलो, जावित्री और सौफ 500 किलो सहित कुल 15 टन मसाले लेकर आगरा पहुंचे। यहां हलवाई की बगीची पर माल उतरवा लिया, आर्डर देते समय कहा था कि माल उतरते ही 30 प्रतिशत भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन कह दिया कि एकाउंटेंट की तबीयत ठीक नहीं है, तबीयत ठीक होते ही भुगतान कर देंगे। इसके बाद फोन बंद कर लिया। कंपनी के कर्मचारी आगरा आए। वृंदावन टावर में फार्मर फ्रेश ड्राई फ्रूट और स्पाइस, संजय प्लेस पर ताला लटका मिला।
एक हजार किलो काजू मंगाने के बाद नहीं किया भुगतान
वृंदावन टावर में फार्मर फ्रेश ड्राई फ्रूट और स्पाइस, संजय प्लेस का दूसरा और मामला आया है। इसमें कर्नाटक के बेलगांव की कंपनी से एक हजार किलो काजू मंगाए, 13 अप्रैल को माल उतरने के बाद मोबाइल बंद कर लिया, इसका भी भुगतान नहीं किया गया।
इस तरह जाल में फंसाया
दिल्ली और बेलगांव कर्नाटक की कंपनी के मैनेजर आगरा आए तो वृंदावन टावर में फार्मर फ्रेश ड्राई फ्रूट और स्पाइस यहां वृंदावन टावर, संजय प्लेस में रीना नाम की महिला मिली, महिला ने सिद्धार्थ को अपना बॉस बताते हुए मुलाकात कराई और आर्डर दिए। इस मामले में थाना हरीपर्वत में सिद्धार्थ, रीना, गुंजन, संदीप गुर्जर, अमित, राजवीर, तान्या, प्रवीन गुप्ता निवासी गुडगांव के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।