आगरालीक्स …( Agra News) आगरा में 5 चांदी व्यापारियों पर ज्वैलरी का काम करने वाले दो युवकों के पकड़े उतरवाकर पीटने पर मुकदमा दर्ज। ( Agra News : FIR lodged against 5 Jewellers in Agra )
आगरा के कश्मीरी बाजार के चांदी कारोबारियों से जीवनमंडी के रहने वाले धर्मेंद्र और कचहरी घाट के रहने वाले पंकज चांदी ले जाकर ज्वैलरी बनाते हैं। वे जिन कारीगरों से ज्वैलरी बनवाते हैं वे चांदी चोरी कर ले गए। व्यापारी उनसे चांदी वापस मांग रहे थे। मामला बढ़ने पर धर्मेंद्र और पंकज ने कश्मीरी बाजार के एक अन्य चांदी कारोबारी से चांदी उधार लेकर दे दी। मार्केट में बात फैली तो चांदी कारोबारी आक्रोशित हो गए।
नग्न कर पीटने का आरोप
धर्मेंद्र और पंकज का आरोप है कि 18 अगस्त को उन्हें चांदी कारोबारियों ने कश्मीरी बाजार स्थित फैक्ट्री पर बुलाया। यहां उनके साथ मारपीट की, कपड़े उतरवा दिए, बुरी तरह से नग्न कर पीटा। इसके बाद धर्मेंद से कहा कि वह पंकज को मारे और दोनों का वीडियो बना लिया। जिससे यह बताया जा सके कि दोनों की लड़ाई होने से शरीर पर चोट आई हैं। इस मामले में तहरीर के आधार पर पांच चांदी कारोबारियों पर थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।