Agra News: Recruitment of security personnel and security supervisor in
Agra News : FIR lodged against BJP Leader, Owner of Mathura Farm house for developing colony by cutting trees in Agra #Agra
आगरालीक्स …Agra News : आगरा के सबसे पुराने माथुर फार्म हाउस में पेड़ काटकर कॉलोनी विकसित करने पर भाजपा नेता, फार्म हाउस मालिक पर मुकदमा। यूएसए में रहते हैं फार्म हाउस के मालिक।
आगरा के दयालबाग में यमुना की तलहटी स्थित सबसे पुराने माथुर फार्म हाउस में कॉलोनी विकसित करने के लिए पेड़ काटे गए, प्रिंट मीडिया के खुलाने के बाद रविवार को वन विभाग की टीम माथुर फार्म हाउस पहुंची। डीएफओ आदर्श कुमार का कहना है कि माथुर फार्म हाउस, दयालबाग में सुप्रीम कोर्ट की अनुमति के बिना हरे पेड़ों को काट दिया गया। काटे गए पेड़ों में किन्नू, आंवला और नीम के पेड़ शामिल हैं। ( Agra News : FIR lodged against BJP Leader, Owner of Mathura Farm house for developing colony by cutting trees in Agra)
16 पेड़ों की जड़े मिलीं
वन विभाग की टीम की जांच में 16 पेड़ों की जड़ें मिली और लकड़ी भी जब्त की गई। इसके साथ ही छोटे पेड़ काटे जाने के भी साक्ष्य मिले हैं। फार्म हाउस में करीब एक महीने से पेड़ काटे जा रहे थे और कॉलोनी विकसित करने के लिए जमीन को समतल किया जा रहा था। प्लाट बेचने के लिए भी लोगों से संपर्क किया जा रहा था।
पेड़ों की कराई गई नंबरिंग
वन विभाग की टीम ने फार्म हाउस में बचे पेड़ों की नंबरिंग की, जिससे इन पेड़ों को काटा ना जाए। इसके साथ ही एडीए को भी बिना नक्शा पास कराए कॉलोनी विकसित करने के मामले में कार्रवाई के लिए पत्र लिखा है।
भाजपा नेता, यूएसए में रह रहे मालिका सहित अन्य पर मुकदमा
इस मामले में वन विभाग की टीम की रिपोर्ट के आधार पर फार्म हाउस के मालिक यूएसए में रह रहे आशीष माथुर, मुंबई में रह रहे उनके भाई आकाश माथुर के साथ ही कॉलोनी विकसित कर रहे भाजपा नेता व पूर्व में बसपा सरकार में मंत्री रह चुके और खुद सपा से चुनाव लड़ चुके प्रेम सिंह बघेल, राजन सिंह और मनोज शर्मा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय का मीडिया से कहना है कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। साक्ष्य संकलन के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।