आगरालीक्स…. आगरा में फ्लैट में बच्चों ने चलाए पटाखे, स्टोर में रखे पटाखों में भड़की आग, आग और धुआं के बीच परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला।
आगरा के सिकंदरा क्षेत्र में भावना एस्टेट स्थित एग्जीक्यूटिव अपार्टमेंट में दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में कांट्रेक्टर नरेंद्र सिंह रहते हैं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह के अनुसार, पूछताछ में सामने आया है कि गुरुवार दोपहर में नरेंद्र सिंह घर पर नहीं थे, घर पर उनकी पत्नी, बहू, बेटी के साथ ही दो बच्चे थे। फ्लैट के स्टोर में पटाखे रखे हुए थे, एक बच्चे ने फ्लैट के अंदर ही पटाखा चला दिया। इससे स्टोर में रखे अन्य पटाखों में आग भड़क गई।
चीख पुकार मचने पर परिवार को बाहर निकाला
आग लगने पर फ्लैट में चीख पुकार मच गई, सोसाइटी के लोग भी आ गए। उन्होंने फायर फाइटिंग सिस्टम से आग पर काबू पाने के प्रयास किए। फ्लैट में धुआं भर जाने पर परेशानी हुई, फ्लैट से सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। करीब 20 मिनट में आग पर काबू पा लिया गया, आग से एक कमरे का फर्नीचर जल गया। धुएं से फ्लैट काला हो गया, मौके पर तीन दमकल भेजी गईं।