Agra News : Fire break out in Romsons Company & two truck in transport Nagar Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा में ट्रांसपोर्ट नगर में खड़े दो ट्रकों में लगी आग। रोमसंस फैक्ट्री में लगी आग से जली मशीनें।
आगरा में सोमवार देर रात ट्रांसपोर्ट नगर में मरम्मत के लिए आए ट्रक खड़े हुए थे। दो ट्रकों में आग लग गई। आग की लपटें देखते ही देखते बेकाबू होती गई। आग ट्रक के पहियों तक पहुंच गई। ट्रकों से आग की लपटें उठने पर स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। टीम ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
रोमसंस कंपनी में लगी आग
वहीं, सोमवार दोपहर में फाउंड्री नगर स्थित रोमसंस फैक्ट्री की इकाई सी 2 में शार्ट सर्किट से आग लग गई। आग मशीन में लगने से अफरा तफरी मच गई। कर्मचारियों ने आग पर काबू पाने के प्रयास किए लेकिन आग तेज होती गई। आग की चपेट में आने से दो मशीनें जल गईं। मुख्य अग्निशमन अधिकारी देवेंद्र सिंह का मीडिया से कहना है कि आग का कारण शार्ट सर्किट सामने आया है।