आगरालीक्स…आगरा में ठंड से बचने के लिए सो रहे गार्ड के लिए मौत बना रूम हीटर. सुबह निकला कमरे से धुआं, देखा तो जिंदा जल गया गार्ड
आगरा में आज एक दर्दनाक खबर सामने आई है. जीवनी मंडी वाटर वर्क्स परिसर में गुरुवार रात को एक गार्ड जिंदा जल गया. जिस कमरे में वह सो रहे थे वहां रूम हीटर लगा हुआ था. आज सुबह जब अन्य कर्मचारियों ने धुआं निकलते हुए देखा तो दौड़कर वहां गए लेकिन वहां गार्ड मृत मिला. सूचना पर परिजन भी आ गए.
ये है मामला
महुआ खेड़ा ताजगंज में रहने वाले सीताराम जीवनी मंडी स्थित वाटर वर्क्स में गार्ड के रूप में तैनात हैं. रात को सीताराम वहां बने कमरे में सो रहे थे. पास में ही रूम हीटर लगा हुआ था. बताया जाता है कि रूम हीटर से उनके कंबल में आग लग गई जिससे सोते समय ही गार्ड सीताराम लपटों में घिर गए और उनकी जिंदा जलने से मौत हो गई.
आज सुबह जब अन्य कर्मचारियों ने कमरे से धुआं निकलते देखा तो वाहं पहुंचे तो वहां सीताराम मृत पलंग पर पड़े थे. सूचना पर पुलिस भी मौके पर हपुंच गई. परिवार के लोग भी आ गए.