Agra News: Fire broke out in a warehouse located in Ganga Market of Mankameshwar Gali, Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के मनकामेश्वर गली की गंगा मार्केट में स्थित गोदाम में लगी आग. मचा हड़कंप
आगरा में अभी—अभी बड़ी खबर सामने आई है श्री मनकामेश्वर गली की गंगा मार्केट की चौथी मंजिल पर स्थित एक पूजा सामिग्री के गोदाम में आग लगी है. आग को देखते ही यहां पर अफरातफरी मच गई. दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने दरवाजा और खिड़की तोड़कर आग पर काबू पाया. बताया जाता है कि आग शॉर्ट सर्किट के चलते लगी थी.
मनकामेश्वर गली में गंगा मार्केट है. यहां की चौथी मंजिल पर मयंक मिश्रा की अंबिका पूजालय नाम से पूजा सामिग्री की दुकानहै. दोपहर करीब तीन बजे लोगों ने गोदाम में से धुआं उठते देखा. मौके पर लोग पहुंच गए. आग की सूचना पर दुकानदार भी बाहर निकल आए. सूचना पर मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंच गई और आग पर काबू पाया गया. आग से लाखों रुपये के नुकसान की संभावना जताई जा रही है.