Agra news: Fire broke out in Dwarka Square, Shah market Agra…#agranews
आगरालीक्स…आगरा के शाह मार्केट में स्थित द्वारिका स्क्वॉयर में लगी आग. समय रहते दमकल ने पाया काबू…
आगरा के थाना हरीपर्वत के शाह मार्केट में द्वारिका स्क्वॉयर है. इस स्क्वॉयर में काफी दुकानें हैं. आज बुधवार करीब सात बजे यहां आग गई. समय रहते दमकल विभाग को इसकी सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. हालांकि आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है.