आगरालीक्स…आगरा के मेहताब बाग के अंदर कार की एंट्री पर पहला एक्शन. उद्यान सहायक का तबादला…
आगरा के मेहबात बाग में कार घुसने का मामला सामने और फोटो प्रसारित होने के बाद पहला एक्शन लिया गया है. एत्माद्दौला के उद्यान सहायक जेसल सिंह का तबादला हुआ है. उन्हें एत्माद्दौला से हटाकर एटा सब सर्किल भेजा गया है.
मेहताब बाग में कार घुसी थी
पिछले दिनों ही ताजमहल पर योगा करने के दो वीडियो सामने आ चुके हैं, अब मेहताब बाग में भी नियम टूटने का एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. दरअसल एक फोटो वायरल हो रहा है जिसमें एक व्यक्ति मेहताब बाग के अंदर अपनी कार के साथ खड़ा होकर तस्वीर खिंचा रहा है. सवाल ये उठता है कि मेहताब बाग में इतने प्रतिबंध के बाद भी कार कैसे अंदर तक पहुंची.