Agra News : First City Forest in Nagla Budi in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में पहले सिटी फॉरेस्ट का काम शुरू हो चुका है। बनेगा नेचुरल
पिकनिक स्पाट, जानें।
आगरा में दो करोड़ की लागत से सिटी फॉरेस्ट बनना है, इसके लिए नगला बूढ़ी में 50 हेक्टेयर जमीन चिन्हित की गई है। इसमें सिटी फॉरेस्ट विकसित किया जाना है। सिटी फॉरेस्ट का काम भी शुरू कर दिया गया है।
30 हजार पौधे लगाए जाएंगे
सिटी फॉरेस्ट में 30 हजार पौधे लगाए जाएंगे। सिटी फॉरेस्ट बनने से लोगों को शहर के अंदर नेचुरल पिकनिक स्पॉट मिल जाएगा। यहां लोग अपने परिवार के साथ घूमने आ सकेंगे। इसका रखरखाव भी ठीक तरह से किया जाएगा। टहलने के लिए फुटपाथ भी बनाए जा रहे हैं, 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है।
ककरेठा की जगह अब नगला बूढ़ी में बन रहा सिटी फॉरेस्ट
सिटी फारेस्ट पहले ककरेठा में बनना था लेकिन अब यह नगला बूढ़ी में बनाया जा रहा है। नगला बूढ़ी दयालबाग में सिटी फॉरेस्ट बनने से आस पास के लोग भी सुबह सुबह टहलने जा सकेंगे।