Monday , 10 March 2025
Home आगरा Agra News: First Open Heart Surgery perform at Shantived Institute of Medical Sciences…#agranews
आगराटॉप न्यूज़हेल्थ

Agra News: First Open Heart Surgery perform at Shantived Institute of Medical Sciences…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में अब ओपन हार्ट सर्जरी की सुविधा, शांतिवेद इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में हुई पहली डीवीआर ओपन हार्ट सर्जरी, मरीज ने साझा किए अपने अनुभव

आगरा पश्चिमी यूपी का मेडिकल हब है, जो आगरा के आसपास 150 किमी के दायरे में मरीजों की देखभाल करता है, जो ज्यादातर ग्रामीण/अर्ध-शहरी क्षेत्र हैं। हालांकि, महाधमनी वाल्व रिप्लेसमेंट (डीवीआर) और सीएबीजी जैसी प्रमुख हृदय प्रक्रियाओं की आवश्यकता वाले रोगियों के पास दिल्ली के सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों में जाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है। इस समस्या से निपटने के लिए, फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट (एफएमआरआई) गुड़गांव के सहयोग से शांतिवेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसवीआईएमएस) ने आगरा में जटिल हृदय शल्य चिकित्सा की पूरी श्रृंखला आयोजित करने की एक पायलट परियोजना शुरू की है।

डॉ. उदगीथ धीर, निदेशक और एचओडी, कार्डियो थोरैसिक वैस्कुलर सर्जरी, एफएमआरआई ने 31 मई 2022 को शांतिवेद में पहली बार Redo डीवीआर (जटिल ओपन हार्ट सर्जरी) जिसे हृदय वाल्व रिप्लेसमेन्ट सर्जरी/ऑपरेशन के नाम से भी जाना जाता है, सफलतापूर्वक की। यह सर्जरी 6 घंटे तक चली। इससे पहले, सीएबीजी हृदय बाईपास सर्जरी/ऑपरेश (Beating Heart Surgery) 25 मई 2022 को सम्पन्न की गई थी (पहले बाईपास सर्जरी में मरीज के हृदय की धड़कन को रोक दिया जाता था जिससे दूसरे अंगों पर विपरीत प्रभाव पड़ता था परन्तु अब इस आधुनिक नई विधि में केवल उस स्थान पर रक्त के बहाव को रोका जाता है जहाँ सर्जरी होनी है तथा सर्जरी के दौरान हृदय धड़कता रहता है) मरीज शान मोहम्मद (फिरोजाबाद) को मस्जिद में अटैक पड़ा था उन्हें तुरन्त ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया परन्तु स्वास्थ्य लाभ न मिलने पर वह अलीगढ़ गये, वहाँ भी उनके स्वास्थ्य में कोई सुधार नहीं हुआ उसके बाद उनकी पुत्री द्वारा ऑनलाइन सर्च करने पर डॉ. उद्गीथ धीर के बारे में पता चला तो वह आगरा, शांतिवेद इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस आये जहाँ उनकी जाँचे हुई तो पता चला कि उन्हें Triple Vessele Disease है उनके हृदय की तीन नसों में रक्त प्रवाह (Blockage) नहीं हो रहा था जिसके लिए उनका ऑपरेशन करना जरूरी था। बाद में अस्पताल से छुट्टी मिलने से पहले मरीज शान मोहम्मतद को एक सप्ताह के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉ धीर के साथ एफएमआरआई के पेशेवर डॉक्टरों और ओटी स्टाफ की एक टीम थी जिन्होंने सर्जरी के निर्दोष संचालन में सहायता की।

यह वास्तव में आगरा में चिकित्सा देखभाल परिदृश्य में एक ऐतिहासिक उपलब्धि है, जहां दिल्ली के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में समान उपचार/प्रक्रियाओं की तुलना में सबसे जटिल सर्जरी खर्च की उत्कृष्ट डिग्री और कम लागत के साथ की जा रही है जैसे-जैसे हम पथ पर आगे बढ़ते हैं , आगरा क्षेत्र में ऐसी प्रक्रियाओं की आवश्यकता वाले कई रोगियों को सफलता प्रदान करने में शांतवेद निश्चित रूप से एक मशाल वाहक होगा।

Related Articles

आगरा

Obituaries Agra on 10th March 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

आगरा

Agra News: Holi Milan Samaroh was celebrated with great enthusiasm by Agrawal Sangathan Rambagh…#agranews

आगरालीक्स…होरी मैं तो खेलू सांवरिया के संग…खूब उड़े रंग, चंदन और फूलों...

आगरा

Agra News: Jila Maheshwari Sabha celebrated Holi Milan by honoring the elderly…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होली मिलन पर हुआ रसिया का आयोजन. जिला माहेश्वरी सभा...

आगरा

Agra News: Lathmar Holi was celebrated in Shri Khatu Shyam Ji temple under Shri Shyam Falgun Festival…#agranews

आगरालीक्स…आगरा का श्रीखाटू श्याम मंदिर बना बरसाना, जमकर बरसीं लाठियां, छिड़े फाग...

error: Content is protected !!