आगरालीक्स…आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज में लगा पहला पेसमेकर. महिला मरीज की जांच में मिला कम्पलीट हार्ट ब्लॉकेज…पेसमेकर लगाकर मिला नया जीवन…जयपुर—दिल्ली भागने की जरूरत नहीं…
आगरा में एसएन मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेश्यिलिटी ब्लॉक में पहला पेसमेकर लगाया गया है. 60 वर्षीय महिला चक्कर और बेहोशी की समस्या से एसएन मेडिकल कॉलेज आई. मरीज़ की समस्त जाँचों के बाद पाया गया कि मरीज़ का कम्पलीट हार्ट ब्लॉकेज है. कार्डियोलॉजिस्ट डॉ हिमांशु कुमार यादव ने मरीज़ को पेसमेकर लगा कर मरीज़ का जीवन बचाया.
प्रधानाचार्य डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि यह एसएन मेडिकल कॉलेज का पहला पेसमेकर है जो कि मरीज़ में लगाया गया है. पेस मेकर की सुविधा आगरा के मेडिकल कॉलेज में ही उपलब्ध है और मरीज़ को अब दिल्ली, जयपुर जाने की ज़रूरत नहीं है. मरीज़ के पास आयुष्मान कार्ड है जिससे उसकी चिकित्सा निशुल्क हुई. मरीज़ बेहोशी की स्थिति में आयी थी. पेसमेकर लगाने के उपरांत मरीज़ की धड़कन सामान्य चल रही हैं.
पांच मॉड्यूलर ओटी हुई हैं शुरू
आगरा और आसपास के जिलों के मरीजों को न्यूरो सर्जरी, पेट की सर्जरी, पेशाब संबंधी सर्जरी के लिए दिल्ली और जयपुर के लिए रुख नहीं करना होगा. उन्हें यह सुविधा आगरा के एसएन में ही मिल जाएगी. आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के सुपर स्पेशलिटी ब्लॉक में पांच मॉड्युलर ओटी का शुभारंभ किया गया है. यूपी की चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशक्षिण महानिदेशक किंजल सिंह शुक्रवार को आगरा पहुंची और उन्होंने यहां मॉड्यूलर ओटी का शुभारंभ किया.