आगरालीक्स…आगरा में कड़ाके की सर्दी के लिए रहें तैयार. जल्द बदलने वाला है मौसम. सुबह और रात को छाएगा कोहरा. मौसम विभाग ने कहा…
आगरा में कड़ाके की सर्दी आने वाले सप्ताह के बाद से पड़ सकती है. सुबह और रात के साथ दिन में भी कोहरा छाने के संकेत मौसम विभाग ने दिए हैं. मौसम विभाग के अनुसार 23 नवंबर के बाद से मौसम में तेजी से बदलाव होगा और न्यूनतम और अधिकतम तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच सकता है तो वहीं अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस तक आ सकता है.
मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को आगरा का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 11.9 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह और रात को अच्छी खासी सर्दी महसूस हो रही है जबकि दिन के समय धूप निकलने में भी ठंडक का अहसास हो रहा है.