Thursday , 26 December 2024
Home आगरा Agra News : food Plaza open at agra Cantt Station #agra
आगराबिगलीक्स

Agra News : food Plaza open at agra Cantt Station #agra

आगरालीक्स …आगरा कैंट स्टेशन पर फूड प्लाजा हुआ शुरू, यात्रियों को मिलेगा स्वादिष्ट खाना, ट्रेन से यात्रा करने के लिए घर से खाना बनाकर ले जाने की नहीं पड़ेगी जरूरत।

उत्तर मध्य रेलवे आगरा मंडल के मंडल रेल प्रबंधक आनन्द स्वरुप द्वारा आगरा छावनी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के खान-पान और बेहतर के लिए फूड प्लाजा का उदघाटन कियाद्य आगरा छावनी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर आईआरसीटीसी की तरफ से इस फ़ूड प्लाजा का सञ्चालन किया जायेगा.

यात्रियों के लिए बेहतर सुविधा प्रदान करने के उदेश्य से आगरा छावनी छावनी रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को मनपसन्द और स्वादिष्ट खाना मिलेगा , स्टेशन और ट्रेन में सफ़र /यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह सुविधा शुरू की गई है।ट्रेने से यात्रा करने वाले यात्री ऑनलाइन बुकिंग करा सकेंगे और ट्रेने के रुकते ही यात्री द्वारा आर्डर की गई खाद्य सामग्री या भोजन उसके समक्ष पेश किया जाएगा। भोजनालय में डायनिंग हॉल बनाया गया है द्य जिससे यहां आने वाले यात्री सुकून से बैठकर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा सकें। इससे रेल यात्रियों को गुणवत्ता युक्त भोजन मिलेगा। यात्रियों को ताजा और लजीज व्यंजन फोन कॉल के जरिए भी आईआरसीटीसी ट्रेनों में उपलब्ध कराएगी। इसके लिए टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा। जिसकी प्रारंभिक तैयारियां चल रही है। इससे रेल यात्रियों को गुणवत्ता युक्त भोजन मिलेगा द्य ऐसे में फूड प्लाजा बनने से खानपान की गुणवत्ता बेहतर होगी और यात्रियों को अच्छा खाना मिलेगा।

इस अवसर पर मंडल के मंडल रेल प्रबंधक श्री आनन्द स्वरुप , अपर मंडल रेल प्रबंधक( परि.) श्री मुदित चंद्रा .वरिष्ट मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अमन वर्मा , मंडल वाणिज्य प्रबंधक कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ,स्टेशन निदेशक मो.अरसद एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

बिगलीक्स

Agra News: Convenience fee will have to be paid to view CCTV footage of accident in Agra Smart City…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में स्मार्ट सिटी कैमरों के सीसीटीवी फुटेज देखना चाहते हैं तो...

बिगलीक्स

Agra News: From the new year, traffic challans will be issued even at night. strict orders…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में नये साल से रात को भी होंगे वाहनों के चालान....

आगरा

Agra Weather: Warning of Thunderstorm & Lightning, Hailstorm, Strong Surface Winds in Agra….#agranews

आगरालीक्स…आगरा में शुक्रवार को आंधी और बारिश के साथ ओले पड़ने के...

आगरा

Taj Mahotsav 2025: Audition on 28 and 29th December…#agranews

आगरालीक्स…#tajmahotsav2025 में डांस, सिंगिंग या अन्य अपनी कला दिखाना चाहते हैं तो...