Bangladesh court rejects bail plea of saint Chinmay Krishna, hearing
Agra News: Foreign tourists fight at Taj Mahal, police pacify…#agranews
आगरालीक्स…लो जी, ताजमहल पर विदेशी पर्यटकों में चले लात घूंसे. गोल्फ कार्ट में एक ही जगह बैठने को लेकर हुआ विवाद
आगरा में देशी पर्यटकों के आपस में भिड़ने की खबर तो कई आती रहती हैं लेकिन आज विदेशी पर्यटकों में आपस में मारपीट हो गई. लात घूंसे चले गए. मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई और जानकारी पर पर्यटन पुलिस भी मौके पर आ गई. किसी तरह पर्यकों को शांत कराया गया.
बताया गया है कि ताजमहल के पूर्वी गेट पर विदेशी पर्यटकों के बीच विवाद हो गया. विवाद की वजह गोल्फ कार्ट रही. दरअसल एक पर्यटक गोल्फ कार्ट में बैठ चुका था जबकि दूसरा पर्यटक भी उसी जगह बैठने की जिद करने लगा. इसी बात पर दोनों में मारपीट हो गई. विदेशी पर्यटकों को इस तरह झगड़ते देख लोगों की भीड़ लग गई और सूचना पर पर्यटन पुलिस आ गई. दोनों को समझा बुझाकर शांत कराया गया.